हॉलीवुड अभिनेत्री हैली स्टेनफेल्ड ने बॉयफ्रेंड जोश एलन से की सगाई, सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीरें।

अभिनेता हैली स्टेनफेल्ड और जोश एलन ने सगाई कर ली है। एक्टर ने ये न्यूज फैंस के साथ शेयर करते हुए एक इंस्टाग्राम पोस्ट की। फोटो में हैली को घुटनों पर बैठकर जोश को प्रपोज करते हुए देखा जा सकता है।

तस्वीर में जोश को फूलों से बनें एक आर्क के सामने घास पर घुटने के बल बैठा हुए देखा जा सकता है। वहीं हैली उन्हें किस करने के लिए झुकी हुई हैं। इसके साथ ही उन्होंने कैप्शन में सगाई की तारीख भी बताए जोकि “11*22*24” है। इसी के साथ कपल के बहुत सारे दोस्तों और कई अन्य ने उन्हें बधाई देना शुरू कर दिया। टेनिस प्लेयर सानिया मिर्जा ने लिखा- ओएमजी, आई लव यू। एक्टर चैड माइकल मरेने लिखा बधाई हो भाई।

साल 2023 के मई में इन लोगों को न्यूयॉर्क सिटी में डिनर डेट पर देखा गया था जिसके बाद से इनके रिलेशनशिप को लेकर अफवाह उड़ने लगी थी। ई टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक एक दूसरे को डेट करने और कई बार साथ में स्पॉट होने के बावजूद इन्होंने अपने रोमांस को सीक्रेट रखा।

स्टेनफील्ड को ‘पिच परफेक्ट’ फिल्म सीरीज (2015-2017) और ‘द एज ऑफ सेवेंटीन’ में अपनी भूमिकाओं के लिए जाना जाता है। इसके लिए उन्हें गोल्डन ग्लोब नामिनेशन भी मिला था। उन्होंने ‘एंडर्स गेम’, ‘बिगिन अगेन’ और ‘बम्बलबी में भी अभिनय किया।वहीं इससे पहले जोश की एक अन्य स्टार के साथ डेटिंग की खबरें आ रही थीं।द न्यूयॉर्क पोस्ट के अनुसार, जोश एलन ब्रिटनी विलियम्स को दस साल से डेट कर रहे थे। हालांकि साल 2023 की शुरुआत में ये कपल अलग हो गया। वे एक-दूसरे को बचपन से जानते थे। एलन के एनएफएल के लिए फुटबॉल खेलने के लिए साइन करने से पहले भी वे एक-दूसरे के साथ थे।ब्रिटनी के साथ जोश ने अपनी ब्रेकअप की कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की थी लेकिन जब ब्रिटनी ने सोशल मीडिया से उनके साथ अपनी सारी तस्वीरें हटा दीं और इंस्टाग्राम पर उन्हें अनफॉलो कर दिया तो इस बात की पुष्टि हो गई कि अब ये साथ नहीं हैं।

Leave a Comment