बीवी के लिए सोने की चेन खरीदने पर पति को मिले 8 करोड रुपए, जानिए क्या है पूरी कहानी।

किस्मत बदले में वक्त नहीं लगता, जो व्यक्ति आज की रात बिना छत को सो रहा हो, अगले दिन वो किसी महल में भी उठ सकता है. किसी के भाग्य में क्या लिखा है, ये कोई नहीं जानता. बहुत से लोग इसे चमत्कार कह सकते हैं, पर ये किस्मत की तरह है. हाल ही में ऐसा ही एक शख्स के साथ सिंगापुर में हुआ. इस भारतीय मूल के व्यक्ति ने अपनी बीवी के लिए सोने की चेन खरीदी. पर उसे खरीदने के बाद वो करोड़पति बन गया. उसे 8 करोड़ रुपये मिल गए. अब सवाल ये उठता है कि आखिर उसकी किस्मत कैसे बदल गई?

एशिया वन वेबसाइट के अनुसार भारतीय मूल के बालुसुब्रमण्यम चितंबरम एक प्रोजेक्ट इंजीनियर हैं जो 21 सालों से सिंगापुर में रह रहे हैं. करीब 3 महीनों पहले उन्होंने अपनी बीवी के लिए एक सोने की चेन खरीदी थी, जिसके लिए उन्होंने कुल 3.8 लाख रुपये खर्च किए थे. ये सोने की चीन उन्होंने मुस्तफा ज्वेलरी नाम की गहने की दुकान से खरीदी थी.

ये दुकान हर साल एक लकी ड्रॉ करवाती है जिसमें वो लोग हिस्सा लेते हैं जो दुकान से कम से कम 15 हजार रुपये की शॉपिंग करते हैं. चूंकि शख्स ने उससे ज्यादा की शॉपिंग की तो उनका नाम लकी ड्रॉ में शामिल कर लिया गया. 24 नवंबर को एक कार्यक्रम में जब लकी ड्रॉ का नतीजा आया, तो उसे देखकर बालु सुब्रमण्यम के होश उड़ गए. वो इसलिए क्योंकि उनकी लॉटरी लग गई थी, वो 8 करोड़ रुपये की लॉटरी जीत चुके थे.

हैरानी की बात ये है कि जिस दिन उन्हें ये बात पता चली कि वो ये पुरस्कार जीते हैं, उस दिन उनके पिता की चौथी पुण्यतिथि भी थी. ये उनके लिए आशीर्वाद जैसा था. उन्होंने फौरन अपनी मां को इस बारे में सूचना दी और अपने समुदाय के लोगों को भी इस हिस्से में कुछ रुपये दान देने का फैसला किया. दुकान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी इस पल से जुड़ा एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें चिदंबरम के अलावा अन्य कई ग्राहक नजर आ रहे हैं जिन्हें पुरस्कार मिला है.

Leave a Comment