जब अमिताभ बच्चन पर गुस्सा हुई थीं जया बच्चन… बिग बी ने किया खुलासा !

1981 की प्रसिद्ध फिल्म लावारिस में अमिताभ बच्चन की एक्टिंग को काफी पसंद किया गया था इस फिल्म के गाने मेरे अंगने में काफी हिट साबित हुआ जिसमें बिग बी ने महिला के कपड़े पहने थे लेकिन जया बच्चन को यह गाना पसंद नहीं आया।

अमिताभ ने इस घटना का जिक्र रविज विद सिमी गरेवाल में किया जिसमें सिमी ने पूछा कि क्या जया ने कभी उनके काम पर जोरदार प्रतिक्रिया दी है अमिताभ ने कहा ऐसी कोई फिल्म नहीं है जिसमें मैडम ने मेरे सामने बुरी तरह से उठकर थिएटर से बाहर नहीं चली गई हो जया ने तुरंत कहा यह सच नहीं है हालांकि अमिताभ ने फिल्म लावारिस का उदाहरण दिया और सिमी से पूछा क्या तुम्हें एक फिल्म याद है जिसका नाम लावारिस है जब उसने पुष्टि की अमिताभ ने बताया हमने उसमें एक ड्रैग नंबर किया था जिसका नाम मेरे अंगने में है जब गाना शुरू हुआ तो जब हम रशर्स देख रहे थे इन्होंने मेरे पास आकर मेरे कान में चिल्लाते हुए कहा तुम ऐसा कैसे कर सकते हो और वह गुस्सा होकर बाहर चली गई।

जया ने इससे स्वीकार करते हुए कहा मैं सच में इससे बेहद नाराज थी वह वाकई बुरा था बता दें कि जय बच्चन और अमिताभ बच्चन की शादी साल 1973 में हुई तमाम झगड़ों के बावजूद कपल आज भी एक साथ है कपल की शादी को 50 साल से ज्यादा हो चुके हैं

Leave a Comment