आपने अभी तक बॉलीवुड के कई स्टार्स की लव स्टोरी सुनी होगी लेकिन क्या आपको पता है कि शाहरुख खान की मुलाकात अपनी पत्नी गौरी खान से कैसे हुई थी आज हम आपको इस स्टार कपल की फेरी टेल लव स्टोरी से रूबरू करवा रहे हैं जो किसी फिल्म कहानी से कम नहीं है दरअसल इस लव स्टोरी में प्यार नफरत सब कुछ था शाहरुख खान की फिल्मी करियर से तो सभी वाकिफ है.
लेकिन आज हम आपको किंग ऑफ रोमा की रियल लाइफ लाइव स्टोरी बता रहे हैं शाहरुख खान की अपनी वाइफ से यानी गौरी खान से मुलाकात 1984 में हुई थी उस दौरान शाहरुख खान सिर्फ 18 साल के थे और गौरी खान महज 14 साल की थी दोनों पहली बार एक कॉमन फ्रेंड की पार्टी में मिले थे तभी शाहरुख ने यह तय कर लिया था कि वह गौरी के साथ ही अपनी पूरी लाइफ बिताएंगे शाहरुख और गौरी की पहली मुलाकात कुछ खास नहीं रही थी लेकिन एक्टर उन्हें अपना दिल दे बैठे थे.
इसके बाद दोनों 25 अक्टूबर 1984 को मिले और शाहरुख ने गौरी से उनका फोन नंबर ले लिया था इसके बाद दोनों फोन पर घंटों चोरी छुपे बातें किया करते थे शाहरुख खान पर लिखी गई बायोग्राफी के अनुसार एक दिन गौरी को घर छोड़ते हुए किंग खान ने उन्हें शादी के लिए प्रपोज कर दिया था इसके बाद बात दोनों के घर वालों तक पहुंची दोनों की फैमिली को यह रिश्ता मंजूर नहीं था.
इसकी वजह यह थी कि शाहरुख खान मुस्लिम थे और गौरी एक हिंदू लड़की थी ऐसे में एक दिन तो गौरी के भाई ने एक्टर पर तक तान दी थी साथ ही यह भी दी थी कि वह उनकी बहन से दूर रहे लेकिन कहते हैं ना कि प्यार अगर सच्चा हो तो दुनिया को उसके आगे झुकना ही पड़ता है.
ऐसा ही कुछ शाहरुख और गौरी के साथ भी हुआ दोनों के प्यार को एक दिन उनकी फैमिली ने एक्सेप्ट कर लिया और कपल ने साल 1991 में शादी कर ली मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार शाहरुख और गौरी ने हिंदू रीति रिवाजों के पहले कोर्ट मैरिज की थी फिर 26 अगस्त 1991 को निका किया था इस तरह दोनों की शादी तीन बार हुई थी बता दें कि कपल तीन बच्चों के पेरेंट्स हैं.