फिल्म इमरजेंसी के कुछ सींस कट जाने पर कंगना रनौत ने किया रिएक्ट कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी जल्द ही रिलीज होने वाली है अब कंगना ने सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन द्वारा फिल्म इमरजेंसी से कुछ पार्ट हटाने के आदेश पर रिएक्ट किया है।
कंगना ने आईएएनएस से बात करते हुए बताया कि एक निर्देशक के तौर पर वह ओरिजिनल प्लॉट वाली फिल्म ही चाहती थी हालांकि वह सीबीएफसी के फैसले को स्वीकार करती हैं कंगना ने कहा मैं चाहती थी कि इसका पूरा वर्जन आए लेकिन कट के साथ कोई दिक्कत नहीं है क्योंकि ऐसा नहीं है कि फिल्म किसी का मजाक उड़ाने के लिए बनाई गई है उन्होंने इतिहास के कुछ एपिसोड को पूरी तरह से हटा दिया और यह फैक्ट कि यह मेरी फिल्म को प्रभावित नहीं करता है।
एक तरह से यह इस बात का प्रमाण है कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता उन्होंने आगे कहा कि कहानी पूरी तरह से बरकरार है फिल्म का मैसेज पूरी तरह से बरकरार है जो देशभक्ति है इसलिए मुझे नहीं लगता कि इसने बड़ी कहानी को प्रभावित किया है लेकिन अगर उन्होंने इसे शूट किया है तो इसके पीछे कोई कारण रहा होगा यह फिल्म 1970 के दशक में दिवंगत प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी द्वारा लगाए गए आपातकाल के दौर पर आधारित है यह फिल्म भारतीय लोकतंत्र के सबसे चर्चित अध्यायों में से एक की दिलचस्प खोज पेश करने का वादा करती है।
इस फिल्म को कंगना रनौत ने लिखा निर्देशित किया और वह लीड रोल में भी है यह मनी करण का द क्वीन ऑफ झांसी के बाद उनकी दूसरी डायरेक्शन फिल्म है इस फिल्म में अनुपम खेर महिमा चौधरी मिलन सोमन श्रेयस तलपड़े विशाख नायर और दिवंगत सतीश कौशिक जैसे दमदार स्टार्स हैं जी स्टूडियोज मण कर्णिका फिल्म्स और रेणु पिट्टी द्वारा निर्मित इमरजेंसी का म्यूजिक संजत बलहा और जीवी प्रकाश कुमार ने तैयार किया है।
डायलॉग और स्टोरी लाइन रितेश शाह ने तैयार की है आपको बता दें यह फिल्म 17 जनवरी को सभी सिनेमा घरों में रिलीज होगी।