एकता कपूर ने धर्म को लेकर कही बड़ी बात विक्रांत मेंसी राशी खन्ना और रिद्धि डोगरा की द साबरमती रिपोर्ट का ट्रेलर रिलीज हो चुका है और इस फिल्म को एकता कपूर ने प्रोड्यूस किया है मुंबई में हुए ट्रेलर लॉन्च इवेंट के दौरान प्रोड्यूसर एकता कपूर ने द साबरमती रिपोर्ट को बनाने पर बात की उन्होंने साफ किया कि उन्होंने पिक्चर को बनाने में किसी की सपोर्ट की मांग नहीं की ना ही वह किसी विंग से जुड़ी हुई हैं।
इसके ट्रेलर लॉन्च के दौरान एकता ने धर्म को लेकर भी रि ट किया एकता ने कहा मैंने कभी भी जिंदगी में डर कर काम नहीं किया है मैं हिंदू हूं हिंदू का मतलब होता है सेकुलर मैंने कभी किसी भी धर्म को लेकर कमेंट नहीं किया है।
पहले मैं टीका लगाती थी मेरे ऊपर बहुत से जोग बने मुझे मेरे ही धर्म को कैरी करने पर ट्रोल किया जाता था अंगूठियां कंगन पहनने पर भी मेरा मजाक बनता था कुछ लोग तो छुपकर पूजा करते हैं कहते हैं कि चलो मैं आपके विश्वास के लिए कर लेता हूं मेरा मानना है कि इसमें शर्माना क्यों फिल्म द साबरमती रिपोर्ट का ऐलान कुछ वक्त पहले हु हुआ था फिल्म का एक टीजर भी रिलीज किया गया है।
इसमें मेकर्स ने दर्शकों से वादा किया था कि 27 फरवरी 2022 को साबरमती एक्सप्रेस में हुए हादसे का सच बताया जाएगा 15 नवंबर को यह फिल्म सिनेमा घरों में रिलीज होगी।