49 की एकता कपूर खाती हैं उम्र छिपाने की दवाइयां? सदा जवान रहने का निकाला तोड़। हो रही हैं ट्रोल

क्या एकता कपूर करती हैं एंटी एजिंग पिल्स का इस्तेमाल कंटेंट क्वीन का लेटेस्ट वीडियो हुआ है वायरल तो जितेंद्र की बेटी से लोगों ने पूछ डाले हैं सवाल सोशल मीडिया पर रवि की मम्मा हो रही है टोल नहीं नहीं ना तो यह सारे सवाल हमारे हैं और ना ही इनमें से किसी भी बात का दावा हमारा है बल्कि इन सारी बातों की चर्चा सोशल मीडिया पर उन यूजर्स के बीच हो र है जिन्होंने बॉलीवुड और टीवी की कंटेंट क्वीन एकता कपूर का लेटेस्ट वीडियो मेडिसिन सप्लीमेंट्स सो आई एब्सलूट आई एम स्टडिंग मेडिसिन एंड दैट इज माय फेवरेट फेवरेट टॉपिक एंटीएजिंग वही आगे व अपना दूसरा सबसे फेवरेट काम बताती है और अपनी दवाइयों के स्टॉक के पास जाकर कहती है सो आई एब्सलूट एम आई एम स्टडिंग मेडिसिन एंड दैट इज माय फेवरेट फेवरेट टॉपिक एंटी एजिंग वीडियो के आखिर में एकता को कहते हुए सुना जा सकता है.

इन अ फ्यू इयर्स आई थिंक आईल शिफ्ट टू दिस तो इस वीडियो को शेयर कर एकता कपूर ने कैप्शन में लिखा है मेरा जुनून सप्लीमेंट्स वेलनेस मेडिसिन हेल्थ एस्ट्रोलॉजी बेशक कंटेंट के बाद जय मा दी एकता ने जैसे ही यह वीडियो साझा किया तो इस पर लोगों के रिएक्शंस भी आने लगे क्योंकि एकता के पहले इंटरेस्ट यानी कि एस्ट्रोलॉजी के बारे में तो हर कोई जानता है लेकिन जिस दूसरी चीज के बारे में यानी कि एंटी एजिंग पिल्स की बात वह करती दिखी है उससे हर कोई हैरान हो गया है एक शख्स ने उनके इस वीडियो पर कमेंट करते हुए कहा है ओएमजी इतनी सारी दवाइयां तो एक यूजर ने सवाल किया है.

लेकिन आपको इन दवाइयों की जरूरत क्या है तो एक और शख्स का कमेंट आया इन्होंने तो घर में फार्मेसी खोल रखी है इतना ही नहीं एक और ने कहा इतनी मेडिसिन और सप्लीमेंट्स कोई टिप तो दे दो अब लोग जहां एकता के वीडियो पर इस तरह की ढेरों रिएक्शंस लगातार दे रहे हैं तो यहां आपको यह बता दें कि इस वीडियो से पहले एकता कपूर ने 21 जनवरी को दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की बर्थ एनिवर्सरी के मौके पर एक इमोशनल पोस्ट भी शेयर किया था और उनकी याद आने का जिक्र भी किया था गौरतलब है कि बॉलीवुड के सुपरस्टार जितेंद्र की बेटी और क क्वीन एकता कपूर जितनी अपनी प्रोफेशनल लाइफ में कामयाब है उतनी ही चर्चा में उनकी पर्सनल लाइफ भी रहती है आखिर एकता कपूर ने 5 साल पहले बिन ब्याही मां बनने का फैसला जो किया था तब जमाने भर में इस बात की खूब सुर्खियां भी हुई थी.

एकता ने 44 साल की उम्र में सरोगेसी का सहारा लेकर मदरहुड अपनाया और अपने एक बेटे का स्वागत किया जिसका नाम उन्होंने रवि कपूर रखा है अब एकता बतौर सिंगल पेरेंट अपने बेटे की परवरिश कर रही हैं रवि की हर छोटी बड़ी चीजों का वह ख्याल रखती हैं हां बस रवि के सिर पर नहीं है तो एक पिता का साया रवि को एक अच्छी मां तो मिली है लेकिन उनकी लाइफ में हमेशा डैडी की जगह खाली रहेगी क्योंकि एकता ने अपने लिए कोई हमसफर चुना ही नहीं है एकता आज भी सिंगल है और उन्होंने शादी नहीं की है एकता अपनी मम्मी पापा के साथ रहती है और बेटे के साथ उनका भी ख्याल रखती हैं.

Leave a Comment