टूट गई अपर्णा विनोद की शादी 2 साल में ही पति से अलग हुई एक्ट्रेस शादी में झेला इमोशनल स्ट्रेस तो तलाक पर झलका है अपर्णा का दर्द साल 2025 की शुरुआत होते ही जहां कई स्टार्स शादियों के बंधन में बंद रहे हैं तो अब इसी बीच साउथ सिनेमा की पॉपुलर एक्ट्रेस अपर्णा विनोद का स्टेटस फिर से सिंगल हो गया है आखिर एक्ट्रेस की महज दो साल पुरानी शादी टूट जो गई है.
जी हां एक्ट्रेस सपर्णा ने अपनी दो साल की शादी को खत्म करने का फैसला ले लिया है वह भी शादी में इमोशनल स्ट्रेस झेलने के कारण मलयालम एक्ट्रेस अपर्णा विनोद ने अपने पति रिनल राज से अलग होने का मन बनाया है और इस बात की जानकारी अप अपना ने ही अपनी इंस्टा स्टोरी पर दी है दरअसल कोहिनूर और सर्वोपरि पालकरण जैसी फिल्मों के लिए जानी जाने वाली अन्ना ने तलाक के बारे में बात करते हुए कहा डियर फ्रेंड्स और फॉलोअर्स मैं आपके साथ शेयर करना चाहती हूं कि हाल ही में मेरे जीवन में एक महत्त्वपूर्ण बदलाव आया है.
बहुत विचार विमर्श के बाद मैंने अपनी शादी को खत्म करने का फैसला किया है यह कोई इजी ऑप्शन नहीं था लेकिन मेरा मानना है कि मेरी ग्रोथ और ठीक होने के लिए यही सही ऑप्शन है मेरी शादी मेरे जीवन का भावनात्मक रूप से थका देने वाला और कठिन दौर था इसलिए मैंने आगे बढ़ने के लिए उस अध्याय को ही बंद कर दिया मैं इस दौरान मिले प्यार और समर्थन के लिए आभारी हूं यह कोई आसान फैसला नहीं था इस समय में मिले सपोर्ट और प्यार के लिए शुक्रगुजार रहूंगी जहां फैंस इस खबर से हैरान और परेशान हैं तो अपर्णा के पोस्ट से यह साफ जाहिर है कि यह फैसला उन्होंने जल्दबाजी में नहीं लिया है बात अपर्णा विनोद और उनके पति रिनिल राज की करें तो साल 2023 में एक निजी समारोह में दोनों शादी के बंधन में बंधे थे.
उन्होंने पारंपरिक हिंदू तरीके से शादी की थी दोनों की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी हुई थी लेकिन 2 साल बाद अब यह दोनों एक दूसरे से अलग हो रहे हैं अपर्णा विनोद की बात की जाए तो वह एक्ट्रेस होने के साथ-साथ पढ़ाई में भी अव्वल रही हैं.
उन्होंने साइकोलॉजी में बीएससी और एमएससी दोनों की हुई हैं अन्ना ने अपने करियर की शुरुआत 2015 में एक मलयालम फिल्म से की थी हालांकि फेम उन्हें फिल्म कोहिनूर से मिला था अपर्णा ने साल 2017 में कीर्ति सुरेश और थलापति विजय के साथ तमिल फिल्म में एंट्री की थी वहीं एक्ट्रेस अभी महज 28 साल की ही हैं वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं instagram2 फॉलोअर्स भी हैं अगले महीने एक्ट्रेस का 29 वां जन्मदिन भी है जिससे कुछ दिनों पहले ही अपना ने अपनी शादी तोड़ने .