टी सीरीज की मालकिन दिव्या खोसला के घर में पसरा मातम मां के बाद इस करीबी शख्स की हुई निधन बुरी तरह टूटी एक्ट्रेस के नहीं रुक रहे आंसू जी हां टी सीरीज की मालकिन और बी टाउन की खूबसूरत एक्ट्रेस दिव्या खोसला पर दुखों का पहाड़ टूट गया है मां के बाद अब एक्ट्रेस ने इस करीबी शख्स की निधन का दर्दनाक मंजर देखा है।
37 साल की एक्ट्रेस नानी को खोने के बाद गम में चल रही हैं और उनकी हालात गंभीर बताई जा रही है सोशल मीडिया पर दर्द भरे पोस्ट के साथ फैंस के साथ खुद दिव्या ने यह पूरी खबर शेयर की है जी हां दिव्या घोसला की नानी का निधन हो गया है और इस पूरी खबर की जानकारी खुद दिव्या ने अपने पोस्ट शेयर किया है और नानी के निधन पर दुख जताते हुए कैप्शन में लिखा है मेरी प्यारी नानी जी राजकुमारी वर्मा का निधन हो गया है।
दिव्या ने लिखा कि वह बहुत मजबूत महिला थी और एक बहुत ही सक्सेसफुल बिजनेसमैन वमन और एक कैंसर सरवाइवर और एक सेना अधिकारी की पत्नी भी थी मेरी नानी एक प्रेरणादायक महिला थी और उनमें एक अलग शक्ति थी जो उन्होंने मेरी मां को दी थी और मेरी मां ने मुझे दी थी।
इसके बाद अपने दर्द को फैंस के साथ शेयर करती हुई दिव्या ने आगे लिखा डेढ़ साल पहले मेरी मां के निधन के बाद वह मुझसे कहती थी कि जोना नहीं है लेकिन वह खुद खूब रोआ करती थी माफ करना नानी जी मैं अपने आंसू नहीं रोक पा रही हूं क्योंकि मुझे आपकी बहुत याद आ रही है जिस तरह से आप हमेशा मेरे लिए खुश रहती थी मैं आपकी सभी यादों को याद कर रही हूं मेरे लिए एक युग का अंत मैं आपसे बहुत प्यार करती हूं।
गौर करने वाली बात है कि 37 साल की दिव्या खोसला की मां अभी इस दुनिया में नहीं है 2023 में दिव्या खोसला ने अपनी मां अनीता खोसला को खो दिया था इसके बाद से ही एक्ट्रेस अपनी नानी के साथ काफी क्लोज बंड शेयर करती थी लेकिन य अचानक नानी की निधन से भी दिव्या कोसला को बुरे फेस से गुजरना पड़ रहा है।
लगभग डेढ़ साल बाद मिले इस दूसरे डेथ ट्रॉमा से दिव्या के लिए निकलना वाकई में काफी मुश्किल और चैलेंजिंग होने वाला है लेकिन फिलहाल दिव्या की नानी के निधन की खबर सुनकर सोशल मीडिया पर लोग एक्ट्रेस को सावना देते नजर आ रहे हैं।