54 की मनीषा कोइराला को फिर हुआ प्यार तलाक के बर्सों बाद मनीषा की जिंदगी में आई नए प्यार की बहार क्या किसी समवन स्पेशल को डेट कर रही है मनीषा बातों ही बातों में कर दिया जिंदगी में किसी खास के होने का इशारा जी हां तलाक के 121 साल तक अकेले जिंदगी बिताने के बाद ही सही लेकिन लगता है कि हीरा मंडी की मलिका जान यानी एक्ट्रेस मनीषा कोयराला की जिंदगी में किसी समवन स्पेशल की एंट्री हो गई है और ऐसा हम नहीं कह रहे हैं बल्कि खुद मनीषा ने ही अपने चाहने वालों को इस बात का इशारा दिया है.
साल 2012 में पति सम्राट दहल से तलाक लेने के बाद से ही सिंगल रह रही मनीषा ने अब इस बात को कबूल किया है कि उनकी जिंदगी में कोई खास शख्स है जिसके साथ वह बेहद खुश है और अब मनीषा के इस बयान को लोगों ने उनकी नई लव स्टोरी से जोड़ दिया है दरअसल 54 साल की हो चुकी मनीषा कोयराला ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर कई राज खोले इंटरव्यू में मनीषा से उनकी जिंदगी में एक पार्टनर की कमी के बारे में सवाल किया गया था.
मनीषा से पूछा गया कि क्या उम्र के इस पड़ाव में उन्हें किसी पार्टनर की कमी महसूस नहीं होती जिसके जवाब में मनीषा ने तुरंत हंसते हुए कहा कि किसने कहा कि मेरे पास कोई भी नहीं है हालांकि वरीशा ने अपनी जिंदगी में किसी खास पार्टनर के होने का ना तो खुलकर इजहार किया है और ना ही साफ-साफ इंकार किया है लेकिन ढके छुपे शब्दों में कही गई यह बात अब मनीषा की जिंदगी में किसी खास के होने का इशारा जरूर दे गई है इसके साथ ही मनीषा ने इंटरव्यू में यह भी कहा कि जिंदगी में अब उनके पास जो कुछ भी है वह उससे बेहद खुश है और अगर उनकी जिंदगी में कोई साथी आता भी है तो व किसी के लिए भी अपनी जिंदगी से समझौता नहीं करने वाली है.
मनीषा ने कहा कि और ना क्योंकि मैंने इस चीज को समझ लिया है कि मैं कौन हूं और मेरी लाइफ क्या है अगर किसी कंपेनिया को लाइफ में आना होगा तो मैं कोई कंप्रोमाइज नहीं करने वाली अगर मेरा कंपेनिया मेरे साथ चल सकता है तो मैं बहुत खुश होंगी लेकिन मैं इसे बदलना नहीं चाहूंगी जो मेरे पास है अगर कोई आना होगा तो आ जाएगा फिलहाल मैं काफी अच्छी लाइफ जी रही हूं और आशा करती हूं कि आगे भी यही जीने वाली हूं चॉइस और फ्रीडम का जो सेंस है उसे मैं ऐसे ही जीना चाहूंगी.
बता दें कि मनीषा कोयराला की निजी जिंदगी काफी उतार चढ़ाव भरी रही है अपने करियर के शुरुआती दौर में एक्ट्रेस का नाम उनके कई कोस्टार्स के साथ जुड़ा था मनीषा की सबसे कंट्रोवर्शियल लव स्टोरी शादीशुदा एक्टर नाना पाटेकर के साथ रही थी हालांकि एक्ट्रेस ने साल 2010 में नेपाली बिजनेसमैन सम्राट दहल से शादी की थी लेकिन यह शादी भी महज दो साल ही टिक पाई थी साल 2012 में मनीषा सम्राट दहल से तलाक लेकर अलग हो गई थी मनीषा सर्वाइकल कैंसर से भी जंग जीत चुकी है .