अपने पति शाहनवाज के साथ रोमांटिक होना देवोलीना भट्टाचार्य पर बहुत भारी पद गया है देवोलीना के पति को लोग कालिया कला कौवा और ना जाने क्या-क्या का रहे हैं।
दरअसल शादी के बाद देवोलीना अपने पति के साथ वेकेशन पर पहुंची हैं यहां से उन्होंने शाहनवाज के साथ कुछ रोमांटिक पिक्चर्स शेयर की जिसमें दोनों धूप में खड़े हुए नजर ए रहे हैं देवोलीना ने इन तस्वीरें को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है तनु धूप लगे रे मैं अच्छा हूं बंजारा अब देवलीना और उनके पति की इन फोटोस को देखकर लोगों ने खूब ड्रोन कर रहे हैं।
एक शख्स ने देवोलीना की इन तस्वीरें पर कमेंट करते हुए लिखा है यार इतनी होठों के इस चुकंदर को कहां से मिल गई दूसरे ने लिखा ये आपको डिजर्व नहीं करता मैडम बट जो किस्मत में लिखा होता है।
वही मिलता है तीसरा ने लिखा क्या देखा है इस लड़के में जो शादी कर ली लंगूर से अगला बोला देवोलीना जी आपका पति बिल्कुल सुंदर नहीं है एक और ने लिखा पता नहीं क्या सोच कर और देखकर शादी की रोमांस विशाल से और शादी लंगूर के साथ कला कौवा इसके मुंह से तो बसती होगी वही एक और बोला बंदर से सूरत इसके अलावा कई और ट्रोलर्स ने भी देवोलीना और उनके पति को टोल किया है देवोलीना ने 14 दिसंबर को अपने मुस्लिम जिम कोच शाहनवाज से शादी करके सबको चौंका दिया था।
देवोलीना ने अंत तक अपने पति का खुलासा नहीं किया था सबको लगा था की वो विशाल से शादी करेंगे लेकिन बाद में देवों ने शाहनवाज से शादी कर ली और अपनी शादी के समय से ही देवोलीना लगातार ट्रॉल हो रही है।