तारक मेहता शो में दया की वापसी को लेकर आसित मोदी ने दिया बयान।

टीवी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में दयाबेन का रोल निभाकर एक्ट्रेस दिशा बकानी ने फैंस को खूब एंटरटेन किया था लेकिन साल 2018 में दिशा ने अचानक शो छोड़ दिया और वह शो में वापस नहीं आई.

अब शो के निर्माता असित मोदी ने कंफर्म कर दिया है कि एक्ट्रेस शो में वापसी नहीं करेंगी असित मोदी ने बातचीत करते हुए दिशा के लंबे समय से शो में होने पर अपनी बात रखी असित मोदी ने कहा दयाबेन का वापस आना बहुत जरूरी है क्योंकि मुझे भी उनकी याद आती है कभी-कभी हालात ऐसे बदल जाते हैं कि कुछ चीजें होती हैं और देर हो जाती है कभी-कभी कहानी लंबी हो जाती है कभी बड़े इवेंट्स होते हैं जैसे 2024 के चुनाव आईपीएल और वर्ल्ड कप मैचेस या फिर बारिश का मौसम इन वजहों से देर हो जाती है.

असित मोदी ने आगे यह भी बताया कि दिशा वकानी अब शो में वापस नहीं आएंगी क्योंकि वह अपने दोनों बच्चों की परवरिश पध दे रही है उन्होंने कहा मैं अभी भी कोशिश कर रहा हूं मुझे लगता है कि दिशा वकानी वापस नहीं आ सकती उनके दो बच्चे वह मेरी बहन की तरह है आज भी उनका परिवार मेरे बहुत करीब है मेरी बहन दिशा वकानी ने मुझे राखी बांधी थी उनके पिता और भाई भी मेरे परिवार के जैसे हैं हमने 17 साल तक एक साथ काम किया तो वह परिवार जैसा बन जाता है.

साथ ही उन्होंने आगे कहा कि मुझे लगता है कि भगवान कोई तो चमत्कार करेगा और शायद वोह लौट जाए अगर वो वापस आती है तो बहुत अच्छा होगा अगर किसी वजह से वोह वापस नहीं आती तो मुझे शो के लिए नई दया बन लानी होगी असित मोदी ने यह भी बताया कि दयामन के किरदार के लिए ऑडिशन चल रहे है.

Leave a Comment