करोड़पति घरानों की बहुएं हैं ये एक्ट्रेसस, ससुराल में देखी इतनी दौलत की ज़मीं पर नहीं टिकते पैर !

बे टाउन में ऐसे तमाम एक्ट्रेसेस हैं जिन्होंने काम करते-करते ही अपने कोस्टार से प्यार किया और फिर शादी कर ली लेकिन कुछ ऐसी हसीनाएं भी हैं जिन्होंने बड़े पर्दे के एक्टर्स को छोड़ बिजनेसमैन पतियों का हाथ थामा प्यार के साथ-साथ अपने सिक्योर फ्यूचर को भी इंपॉर्टेंस दी तो आज की अपने इस खास रिपोर्ट में हम बात करेंगे बी टाउन की उन्हीं एक्ट्रेसेस के बारे में जो करोड़पति घराने की बहू बनी है ससुराल में खूब शाही ठाट है पति के पास इतनी दौलत है कि जमीन पर नहीं टिकते हैं इन हसीनाओं के पैर वेल रिच हस्बैंड से शादी कर अपने फ्यूचर को सिक्योर करने की लिस्ट में सबसे पहले नाम आता है.

शिल्पा शेटी कुंदरा का वेल शिल्पा शेट्टी को किसी भी खास इंट्रोडक्शन की जरूरत नहीं है अपनी फिटनेस से लेकर लग्जरी लाइफस्टाइल को लेकर आए दिन शिल्पा लाइमलाइट में बनी रहती हैं शिल्पा ने साल 2009 में करोड़पति बिजनेस मैन राज कुंदरा से शादी की थी राज कुंदरा की बुज खलीफा में भी प्रॉपर्टीज बताई जाती हैं साथ ही शिल्पा और राज कुंदरा की नेटवर्थ करीबन 2400 करोड़ रप के पार है इसके बाद दूसरे नंबर पर नाम आता है करीना कपूर खान का बड़े पर्दे की बेबो को कोन नहीं जानता अपनी दिलकश अदाओ से सभी का दिल जीतने वाली करीना कपूर ने साल 2012 में पटौदी परिवार के नवाब सैफ अली खान से शादी कर अपना फ्यूचर सिक्योर कर लिया था रिपोर्ट्स के मुताबिक सैफ अली खान की टोटल नेटवर्क 2000 करोड़ के पार बताई जाती है.

बेवो के बाद तीसरे नंबर पर बात करते हैं जूही चावला की जूही का नाम भी करोड़पति घराने की बह बनने के लिस्ट में शामिल है जोही ने मेहता ग्रुप के बिजनेसमैन जय मेहता से शादी की जिसके बाद एक्ट्रेस आज अपनी बेस्ट और लग्जरी लाइफ जी रही हैं बता दें जूही चावला ने अपने से ज्यादा उम्र वाले शख्स जय मेहता से 1995 में शादी रचाई थी फिलहाल जोही 4600 करोड़ और पति जय 2400 करोड़ संपत्ति के मालिक हैं आगे बढ़ते हैं और बात करते हैं शर्मिन सेहगल की हीरा मंडी सीरीज से अपना एक्टिंग डेब्यू करने वाली शर्मिन सेहगल भी अमीर पति से शादी करने की लिस्ट में शामिल है शर्मिन सेहगल ने अमन मेहता टोरेंट फार्मास्यूटिकल्स के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर के साथ शादी की थी जिसके बाद अब शहजादी बनकर लाइफ बिता रही हैं इसके बाद फिफ्थ नंबर पर नाम आता है.

रानी मुखर्जी का रानी मुखर्जी और आदित्य चोपड़ा इंडस्ट्री के सबसे पसंदीदा और फेमस कपल्स में से एक हैं रानी ने आदित्य चोपड़ा से साल 2014 में शादी की थी जिसके बाद रानी मुखर्जी भी करोड़पति हस्बैंड के पैसों पर खूब शही जिंदगी बिता रही हैं साथ ही बता दें रानी और आदित्य की संयुक्त संपत्ति 7400 करोड़ बताई जाती [संगीत] है इसके बाद आगे बढ़ते हैं और बात करते हैं सोनम कपूर की जी हां अनिल कपूर की बेटी सोनम ने साल 2018 में आनंद आहुजा से शादी की थी बता दें सोनम कपूर के बिजनेसमैन पति आनंद आहुजा करोड़ों के मालिक हैं और 4000 करोड़ की संपत्ति के मालिक भी हैं इसके बाद रवीना टंडन भी इस कैटेगरी का हिस्सा है रवीना ने अनिल ड़नीस 2004 में शादी रचाई थी तो बता दें रवीना की नेटवर्थ ₹1 6 करोड़ है तो रवीना के पति के पास ₹ करोड़ की संपत्ति बताई जाती है.

Leave a Comment