भाई बोनी कपूर ने खोली अनिल कपूर की बचपन की पोल कहा – तीन दिन तक नहाए नही।

फिल्ममेकर बोनी कपूर हमेशा अपने भाईयों की पोल खोलते रहते हैं. अपने हटके अंदाज के लिए बोनी कपूर जाने जाते हैं. बोनी कपूर जहां प्रोड्यूसर हैं वहीं उनके दोनों भाई अनिल कपूर और संजय कपूर एक्टर हैं. बोनी ने हाल ही में एबीपी लाइव को दिए इंटरव्यू में भाई अनिल कपूर की पोल खोली है. उन्होंने बताया कि अनिल डेब्यू के दिनों में 2-3 दिनों तक नहाते नहीं थे.

बोनी कपूर मे बातचीत में कहा- अनिल हमेशा से एक्टर बनना चाहते थे. जब वो स्कूल में थे तो शशि कपूर के चाइल्ड वर्जन का रोल प्ले करते थे. वो उस समय इतने पैशनेट थे कि वो 2-3 दिनों तक नहाने नहीं थे. वो चाहते थे कि उनका मेकअप नहीं उतरे ताकि लोगों कों लगे कि वो एक्टर बन गए हैं.

बोनी कपूर ने कहा- उन्होंने अपने करियर में बहुत स्ट्रगल किया है. उन्होंने एक बार कहो में रोल प्ले किया था. उसके बाद उन्होंने कई तेलुगू और कन्नड़ फिल्मों में काम किया. वो बहुत मेहनती थे. रमेश सिप्पी की एक फिल्म में 16 साल का लड़का दिखने के लिए उन्होंने अपनी पूरी चेस्ट शेव कर ली थी. अपनी हाइट बढ़ाने के लिए वो पुल-अप्स करते थे.

अनिल कपूर ने हाल ही में अपना 68वां जन्मदिन मनाया है. उनके बर्थडे पर फैंस से लेकर बच्चों तक सोशल मीडिया पर स्पेशल पोस्ट शेयर किए.बता दें अनिल कपूर को इंडस्ट्री में 45 साल हो चुके हैं. वो अभी भी फिल्मों में बड़े रोल निभाते नजर आते हैं. साल 2024 में उनकी दो फिल्में फाइटर और सवि आई हैं. अब वो जल्द ही सूबेदार में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में उनके साथ राधिका मदान उनकी बेटी के रोल में नजर आएंगी. अनिल कपूर इन दिनों फिल्म की शूटिंग में बिजी हैं. ये फिल्म प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी.

Leave a Comment