बॉलीवुड के इन एक्टर्स ने फिल्मों में निभाया महिला का किरदार।

एक अच्छा कलाकार वही है जो हर तरह की भूमिका में खुद को ढाल ले ऐसे में कुछ बॉलीवुड सितारे हैं जिन्होंने अपने किरदारों में जान डालने के लिए लड़की का लिबास भी ओढ लिया जहां कुछ कलाकारों का फीमेल कैरेक्टर फिल्म में काफी बड़ा था वहीं कुछ मेल एक्टर्स केवल कुछ ही समय के लिए पर्दे पर फीमेल कैरेक्टर में नजर आए तो चलिए आज इस कहानी में हम आपको कुछ ऐसे ही मेल सुपरस्टार्स के बारे में बताएंगे जो पर्दे पर महिला का किरदार निभा चुके हैं.

इसमें कोई शक नहीं कि गोविंदा अपने समय के सुपरस्टार थे वह किसी भी भूमिका को जब पर्दे पर निभाते हैं तो उसमें पूरी जान डाल देते हैं शायद यही कारण है कि उनकी ज्यादातर फिल्में सुपरहिट रहती हैं इतना ही नहीं जब पर्दे पर फीमेल कैरेक्टर प्ले करने की बात हो तो शायद ही गोविंदा से ऐसा कोई बेहतर कर पाए फिल्म आंटी नंबर वन में उनकी फीमेल कैरेक्टर की भूमिका बेहद ही यादगार है.

इस फिल्म के जरिए कॉमेडी किंग कॉमेडी क्वीन में बदल गया छोटे नवाब सैफ अली खान पर्दे पर महिला अवतार में नजर आ चुके हैं उन्होंने फिल्म हम शक्ल के लिए फीमेल अवतार लिया था हालांकि सैफ के साथ-साथ रितेश देशमुख और टेलीविजन स्टार राम कपूर ने भी सिल्वर स्क्रीन पर महिला किरदार निभाया फीमेल कैरेक्टर के रूप में सैफ अली खान यकीनन बेहद ही स्टनिंग नजर आ रहे थे साउथ के सुपरस्टार माने जाने वाले कमल हसन भी एक महिला के किरदार में नजर आ चुके हैं फिल्म चाची 420 में उनके फीमेल कैरेक्टर को दर्शकों द्वारा बेहद ही पसंद किया गया और यह फिल्म उनके करियर की एक बिग हिट साबित हुई थी.

1997 में रिलीज हुई इस फिल्म को लोग दो दर्शकों के बाद भी देखना पसंद करते हैं फिल्म में उनके लुक को इतनी खूबसूरती से क्रिएट किया गया था कि एक बार तो लोग पहचान ही नहीं पाए कि वह कमल हसन हैं फिल्म में उनकी एक्टिंग भी बेहद ही लाजवाब थी आमिर खान अब बात करते हैं आमिर खान की जिन्हें बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट के रूप में भी जाना जाता है.

वह फिल्म में अपने रोल और कहानी को लेकर किसी भी तरह का लूप होल नहीं छोड़ते हैं आमिर खान को सिल्वर स्क्रीन पर कई फीमेल गेटअप में देखा जा चुका है फिल्म बाजी के गाने डोले डोले दिल में वह एक महिला की भूमिका में नजर आए थे इतना ही नहीं आमिर को गोदरेज कोकाकोला और टाटा स्काई जैसे कई टीवी एड्स में भी फीमेल गेटअप में देखा जा चुका है महानायक कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन ने पर्दे पर कई अलग-अलग तरह की भूमिकाएं निभाई हैं.

यंग एज में ज्यादातर वह एक एंग्री यंग मैन के अवतार में दिखे थे लेकिन उन्होंने भी पर्दे पर फीमेल गेटअप लेने से परहेज नहीं किया फिल्म के सुपरहिट गाने मेरे अंगने में तुम्हारा क्या काम है के लिए उन्होंने फीमेल गेटअप किया था अमिताभ के फीमेल लुक और उनकी बेमिसाल एक्टिंग के कारण फिल्म का यह गाना सुपर डुपर हिट हुआ था.

Leave a Comment