गंजेपन को फ्लॉन्ट करने वाली दुल्हन कौन?

वैसे तो बाल हमारी सिर्फ सुंदरता को बढ़ाता है लेकिन अगर किसी कारण वश यह बाल हट जाए तो हमें बुरा भी काफी लगता है खासकर इंडियन रिचुअल्स में जहां बालों को सुंदरता के मान को यानी कि पैरामीटर्स में एक गिना जाता है जहां हर कोई अपने बालों को फ्लोट करते हुए अपने लुक को एहस करता है वहीं एक ऐसी तस्वीर वायरल हो रही है जहां पर एक दुल्हन ने अपने बाल ना होने को एक चुनौती लिया और उसे बहुत ही खूबसूरत कैरी किया।

वह भी अपने डीडे पर जी हां एक ऐसी हिंदू ब्राइड जो वैसे तो बॉल्ड थी यानी कि उनके सर पर बाल नहीं थे पर फिर भी उन्होंने अपने शादी के दिन किसी विग को लगाने के बजाय मांग टीके को इस तरह से अपने सर पर सजाया कि उनकी तस्वीर आज वायरल हो गई है।

इस वायरल होती तस्वीर में जो दुल्हन नजर आ रही है उसका नाम है नेहर सच देवा जिन्हें बचपन में ही पता चल गया था कि उन्हें नाम की बीमारी है जो लोग नहीं जानते उनकी जानकारी के लिए बता दें कि ऐसी सिचुएशन है जिसमें आपकी इम्युनिटी काफी ज्यादा वीक होती है और यह सबसे ज्यादा आपके हेयर पोट्स पर करती है जिसके स्वरूप आपके जो बाल है वह ज्यादा मात्रा में झड़ते हैं निहल ने हाल ही में अपने जीवन के प्यार के साथी के साथ शादी कर ली हालांकि जिस बात ने हमें चौका दिया वो था दुल्हन का लुक जी हां नेहर ने अपनी शादी के दिन ना कोई विग पहना ना ही अपने गंजेपन को छुपाने की कोशिश की बल्कि उसे फ्लड करते हुए अपने लुक को और भी ज्यादा एनहांस किया।

शेयर की गई तस्वीरों और वीडियो में नेहर को सुनहरे और सफेद कड़ाई और हरे रंग के निशान के साथ एक खूबसूरत लाल लहंगे में दुल्हे की तरफ चलते हुए देखा जा सकता है उन्होंने इस आउटफिट को एक सफेद दुपट्टे के साथ पहना था जिसे उन्होंने अपने कंधे पर लपेटा था और इसे मिंट रंग के ज्वेलरी के साथ मच किया जिसमें एक हार अंगूठियां नथ और कलीरे सभी चीजें शामिल थी आपको बता दें कि वीडियो की शुरुआत में नेहर के सर पर पहले तो लाल दुपट्टा लगा हुआ नजर आया और धीरे-धीरे उन्होंने अपने इस घूंघट को सर से हटा दिया।

इसके बाद दुल्हन के लुक को देखकर हर कोई हैरान रह गया नेहर की शादी का यह वीडियो अब तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है जिस पर लोग भी रिएक्ट करते हुए नजर आ रहे हैं पांडे तेजस्विनी नाम के यूजर ने लिखा इतना कॉन्फिडेंस तो हर इंसान में होना चाहिए साथ ही एक ने लिखा यू लुक्ड सो स्टनिंग बिज पाटल नाम के यजर ने लिखा एब्सलूट स्टनिंग यू टू वहीं एक का कहना था लुकिंग स्टनिंग जस्ट आउट ऑफ अ फेरीटेल।

Leave a Comment