अभिषेक बच्चन का नहीं है बड़ा भाई, सोनाली बेंद्रे ने भाभी बन देवर की शादी में निभाई थी सारी रस्में

सोनाली बेंद्रे को भाभी मानते हैं अभिषेक बच्चन देवर अभिषेक की शादी में सोनाली ने निभाया था बड़ी भाभी का फर्ज अभिषेक की बारात में खास रस्म निभाती दिखी थी सोनाली मेहंदी लगे हाथों में चांदी का कलश था मेंे थी चली जी हां अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय की शादी में 90 के दशक की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेसेस में से एक सोनाली बेंद्रे ने भी खूब रंग जमाया था तब सोनाली ने अमिताभ जया के लाडले अभिषेक की शादी में बड़ी भाभी होने का फर्ज निभाया था.

अब आप पूछेंगे यह कैसे बच्चन परिवार से सोनाली बेंथ का क्या है कनेक्शन तो चलिए इस किस्से के बारे में हम आपको बताते हैं बॉलीवुड की सबसे चर्चित और महंगी शादियों में अमिताभ बच्चन के बेटे बहू अभिषेक और ऐश्वर्या राय की शादी का नाम भी शुमार होता है 20 अप्रैल 2007 को अभिषेक बच्चन ने अपनी लेडी लव और ब्यूटी क्वीन ऐश्वर्या राय के साथ धूमधाम से शादी की थी अभी ऐश की शादी को बर्सों बीत चुके हैं लेकिन इनकी बिग फैट इंडियन वेडिंग के चर्चे आज तक होते हैं अमिताभ बच्चन पूरी धूमधाम के साथ बेटे की बारात लेकर निकले थे.

सिर पर फूलों का सेहरा सजाए और हाथों में ऐश्वर्या के नाम की मेहंदी लगाए घोड़ी पर बैठे अभिषेक की बारात जब जलसा से निकली थी तब हर कोई देखता रह गया था और इसी बार साथ में एक सुंदर सलोने मुखड़े ने भी लोगों का ध्यान खींचा वो थी सोनाली बेंद्रे जो अभिषेक की शादी में भाभी का फर्ज निभाती दिखी थी अपने हाथ में चांदी का कलश था में सोनाली अभिषेक की बारात में चलती नजर आई थी तस्वीरों में सोनाली को पीले रंग का सूट पहने और हाथ में चांदी का कलश पकड़े देखा जा सकता है सोनाली के भी हाथों में मेहंदी लगी है बालों को हाफ टाई किए हुए और माथे पर छोटी सी बिंदी लगाए सोनाली नो मेकअप लुक में है बावजूद इसके वह बेहद खूबसूरत लग रही है तस्वीरों में सोनाली पति गोल्डी बहल के साथ नजर आ रही हैं.

गोल्डी ने अपनी गोद में बेटे रणवीर को भी लिया हुआ है बता दें कि अभिषेक बच्चन का कोई बड़ा भाई नहीं है लेकिन हां वह गोल्डी बहल को बड़े भाई की तरह मानते हैं उम्र में अभिषेक से 2 साल बड़े गोल्डी उनके बचपन के दोस्त हैं तो वहीं गोल्डी बहल से सोनाली बेंद्री की शादी हुई है.

ऐसे में अभिषेक सोनाली को अपनी बड़ी भाभी मानते हैं यही वजह थी कि 20 अप्रैल 2007 को जब अभिषेक बच्चन ऐश्वर्या राय के साथ शादी के बंधन में बंधे थे तब इस महा जलसा में सोनाली ने अभिषेक की भाभी के तौर पर हिस्सा लिया था और बड़ी भाभी होने के नाते सोनाली हर शुभ रस्म को निभाती नजर आई थी जानकारी के लिए बता दें कि गोल्डी और सोनाली की लव स्टोरी में भी अभिषेक ने क्यूप का रोल प्ले किया था वो अभिषेक ही थे जिन्होंने गोल्डी के दिल का हाल सोनाली तक पहुंचाया था जिसके बाद कुछ दिनों तक दोनों ने डेटिंग की और फिर शादी के बंधन में बंध गए अपने बचपन की दोस्ती को गोल्डी और अभिषेक आज भी कायम रखे हुए हैं.

Leave a Comment