क्या सलमान खान के बिना बनेगी एटली की फिल्म।

सलमान खान के साथ अब अटली नहीं बनाएंगे ए6 क्या मेकर्स को सता रहा है 400 करोड़ गवाने का डर सलमान खान पर हाई बजट का दांव लगाना नहीं चाहते हैं मेकर्स क्या सलमान के बिना ही बनेगी अब अटली की यह वाली फिल्म इसके पीछे कहीं सलमान का फीका पड़ता स्टारडम तो नहीं या बात कुछ और है आइए जानते हैं कि अटली और सलमान वाली फिल्म पर क्या बवाल खड़ा हुआ है.

दरअसल पहले खबरें थी कि अटली सलमान खान के साथ एक फिल्म बनाने वाले थे जिसे a6 नाम से बुलाया जा रहा था अब पीपिंग मून ने अपनी एक खबर में बताया है कि अटली को यह फिल्म सलमान खान के बिना बनानी पड़ सकती है रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि अटली ने फिल्म की स्क्रिप्ट पूरी कर ली है और फिल्म का बजट अनुमान से ज्यादा जा रहा है पहले यह फिल्म करोड़ में बनाने का प्लान था.

लेकिन अब इसके लिए 400 करोड़ का बजट चाहिए लेकिन प्रोड्यूसर्स सलमान खान पर इतना पैसा लगाने से बच रहे हैं वजह है उनकी पिछली कुछ फिल्में जो बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म नहीं कर पाई हैं रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि सन पिक्चर ने कहा है हम सलमान की फिल्म पर इतना पैसा नहीं लगा सकते अब अटली इस फिल्म के लिए अल्लू अर्जुन से बात कर रहे हैं दरअसल ऐसी चर्चा थी कि सिकंदर के बाद सलमान खान अटली की a6 पर काम शुरू कर देंगे.

बीते दिनों फिल्म का बजट सामने आया था जो था 400 से 500 करोड़ लेकिन कुछ घंटे बाद ही फैंस को निराश करने वाली खबर भी आ गई इतना ही नहीं अटली भी हिंट दे चुके थे कि वह सलमान खान के साथ बहुत बड़ी पिक्चर बनाने जा रहे हैं यही वजह है कि 400 से 500 करोड़ी फिल्म के लिए सलमान खान का पूरा लुक बदलने जाने की चर्चा भी हो रही थी लेकिन अब नई रिपोर्ट के मुताबिक यह पिक्चर डब्बा बंद हो गई है और अब ऐसा कहा जा रहा है कि अटली अब अल्लू अर्जुन के साथ इस प्रोजेक्ट पर काम शुरू करने वाले हैं खैर अटली की इस फिल्म को लेकर ऑफिशियल तौर पर कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है.

अब ऐसे में देखने वाली बात होगी कि अटली की a6 को लेकर चल रही तमाम खबरों पर फिल्म डायरेक्टर कब तक चुप्पी तोड़ते हैं साथ ही इस फिल्म से सलमान खान बाहर हो गए हैं और अल्लू अर्जुन अंदर इस पे भी पक्की मोहर कब तक लगाई जाती है यह भी देखने वाली बात रहेगी.

Leave a Comment