बॉलीवुड एक्ट्रेस की एक्टिंग के जितने फैंस दीवाने होते हैं उतना ही क्रेज सिंगर की सिंगिंग का भी रहता है मोहम्मद रफी से लेकर लता मंगेशकर और आशा भोसले तक सोनू निगम से लेकर शान यानी कि शांतन मुखर्जी तक के गानों के लाखों लोग दीवाने हैं टीवी पर आने वाले सिंगिंग रियलिटी शो से हर साल बॉलीवुड को नए सिंगिंग सुपरस्टार्स भी मिलते हैं.
लेकिन कुछ ऐसे भी सिंगर रहे हैं जिन्होंने अपनी सिंगिंग से पहले फैंस को दीवाना बनाया और उसके बाद अंधेरे की गहराइयों में कहीं खो गए एक ऐसी ही सिंगर थी अनुराधा पौडवाल जिनकी जिंदगी की छोटी सी गलती ने उन्हें बॉलीवुड इंडस्ट्री से गायब कर दिया एक समय था जब अनुराधा पौडवाल के लिए इंडस्ट्री के लोग ही उन्हें कहने लगे थे कि वह दूसरी लता मंगेशकर बनने जा रही हैं लेकिन फिर कुछ ऐसा हुआ जिसने उनकी जिंदगी ही बदल दी.
अनुराधा पौडवाल का कैसे तेजी से बढ़ता करियर अचानक से नीचे गिर गया अब यह प्लानिंग के तहत हुआ या उनको उनकी ही गलती भारी पड़ गई बॉलीवुड को कोरे कोरे सपने मोरे हिवड़ा में नाचे मोर मैया यशोदा जैसे हिट गाने देने वाली अनुराधा पौडवाल ने अमिताभ बच्चन और जया भादुरी की 1973 में आई फिल्म अभिमान का एक श्लोक ओमकार बिंदुमती की थी 69 साल की अनुराधा को ज्यादातर लोग भजन और भक्ति गायिका के तौर पर जानते हैं लेकिन उनकी लव लाइफ के बारे में बहुत कम लोग जानते होंगे अनुराधा की शादी साल 1969 में अरुण पौडवाल से हुई थी.
अरुण पौडवाल एसडी बर्मन के असिस्टेंट और एक म्यूजिक कंपोजर थे शादी के बाद दोनों दो बच्चों आदित्य पौडवाल और कविता पौडवाल के माता-पिता बने शादी के बाद दोनों खुशहाल जिंदगी जी रहे थे लेकिन साल 1991 में एक दिन अचानक एक हादसे में अरुण पौडवाल दुनिया को अलविदा कह गए इसके बाद दोनों बच्चों की जिम्मेदारी अनुराधा पर आ गई और उन्होंने अकेले ही उनका पालन पोषण किया इसी बीच उनकी मुलाकात म्यूजिक कंपनी टी सीरीज के मालिक गुलशन कुमार से हुई अनुराधा ने गुलशन के साथ मिलकर कई एल्बम निकाले गुलशन कुमार ने अनुराधा को एक के बाद एक कई गाने दिए और वह सफलता की सीढ़ियां चढ़ने लगी.
इसी बीच अनुराधा और गुलशन के अफेयर ने भी जोर पकड़ लिया हालांकि दोनों में से किसी ने भी इस बारे में कभी खुलकर बात नहीं की कहा जाता है कि गुलशन कुमार अनुराधा को दूसरी लता मंगेशकर बनाना चाहते थे एक समय था जब अनुराधा पौडवाल के लिए इंडस्ट्री के लोग ही उन्हें कहने लगे थे कि वह दूसरी लता मंगेशकर बनने जा रही हैं लेकिन फिर कुछ ऐसा हुआ जिसने उनकी जिंदगी ही बदल दी कि अनुराधा पौडवाल का कैसे तेजी से पढता करियर अचानक नीचे गिर गया अब यह प्लानिंग के साथ हुआ या फिर फिर उनसे कोई गलती हो गई बहरहाल कई दशकों तक अपनी सिंगिंग का लोहा बनवाने वाली लता मंगेशकर को स्वर कोकिला कहा जाता है और उन्होंने एक से बढ़कर एक गाने गाए उनके गानों की इंडस्ट्री ही नहीं बल्कि देश और दुनिया भर में फैन रहे हैं इस बीच अनुराधा पटवाल की बॉलीवुड में एंट्री हुई और उन्होंने एक से बढ़कर एक शानदार सुपरहिट गाने गाए अनुराधा की मकब आवाज की टी सीरीज के मालिक गुलशन कुमार कायल हो गए.
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो उन्होंने यह तक कह दिया कि अनुराधा पौडवाल इंडस्ट्री की दूसरी लता मंगेशकर बनने जा रही हैं अनुराधा पौडवाल की आवाज सुनकर म्यूजिक कंपोजर ने तो यहां तक कह दिया कि अब लता मंगेशकर का समय खत्म होने वाला है क्योंकि अनुराधा उन्हें रिप्लेस करने जा रही हैं उस दौर में शानदार सिंगिंग के लिए हर तरफ अनुराधा पौडवाल के बारे में ही बातें हो रही थी यह वो दौर था जब अनुराधा पौडवाल अपनी स्वर कोकिला लता मंगेशकर और उनकी बहन भोसले को सिंगिंग में टक्कर दे रही थी आलम यह था कि अनुराधा को इंडस्ट्री में लता से भी ज्यादा माइलेज मिलने लगा अनुराधा टी सीरीज के साथ एक से बढ़कर एक हिट गाने गा रही थी और म्यूजिक एल्बम भी बना रही थी एक दिन अनुराधा ने यह दावा किया कि उन्होंने एक दिन में लता से ज्यादा गाने गाए हैं.
उन्होंने कुछ विवादित बयान भी दिए और लता और आशा पर बॉलीवुड सिंगिंग में मोनोपोली तक का आरोप लगा दिया हालांकि उनका यह अंदाज बॉलीवुड के म्यूजिक डायरेक्टर्स को कतई पसंद नहीं आया म्यूजिक डायरेक्टर्स आशा और लता को नाराज नहीं करना चाहते थे इसीलिए उन्होंने अनुराधा को तवज्जो देरा कम कर दिया यहां तक कि दीवार इतनी बढ़ गई कि अनुराधा के कुछ गानों को लता मंगेशकर से डब करा लिया गया मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इंडस्ट्री के ही कुछ लोगों का कहना था कि यह अनुराधा को साइडलाइन करने की एक प्लानिंग थी विवाद तक तो ठीक था लेकिन उसके बाद अनुराधा ने एक ऐसा फैसला लिया जिससे उनका सिं करियर ही खत्म हो गया अनुराधा अपने करियर के पीक पर थी और एक से बढ़कर एक हिट सोंग्स दे रही थी तभी उन्होंने एक ऐसा फैसला लिया जो उन पर भारी पड़ गया अनुराधा ने टी सीरीज के साथ करार किया और घोषणा कर दी कि वह अब सिर्फ टी सीरीज के लिए ही गाने गाएंगे.
हालांकि इसके बाद यह तक चर्चा शुरू हो गई कि अनुराधा का गुलशन कुमार के साथ अफेयर चल रहा है हालांकि दोनों इन खबरों को नकारते ही रहे फिर अनुराधा का करियर सिर्फ टी सीरीज तक सिमट कर रह गया और धीरे-धीरे उनका करियर अंधेरे की ओर चला गया अपनी सफलता के शिखर पर पहुंचने के बाद अनुराधा ने यह ऐलान कर दिया था कि वह सिर्फ टी सीरीज के लिए गाएंगे तो वहीं गुलशन कुमार की मौत के बाद अनुराधा ने भी फिल्मी गानों को अलविदा कह दिया और सिर्फ भजन गाने लगी अनुराधा पौडवाल अभी भी बॉलीवुड से दूर हैं लेकिन वह भक्ति संगीत और भजन गाती हैं इसके अलावा अनुराधा पौडवाल सोशल वर्क भी करती हैं उनकी एक बेटी भी है कविता जो कि एक सिंगर हैं एक बेटा भी था जिसकी 2020 में मौत हो गई इन सब विवादों से हटकर अनुराधा पौडवाल के भजनों को बहुत पसंद किया जाता है वह आज भी भक्ति गीत गाती हैं इसने उन्हें एक नई पहचान दिलाई और आज भी वह एक भजन क्वीन के रूप में जानी जाती हैं.