जब अमिताभ बच्चन ने सिखाया था अर्जुन रामपाल को सबक।

जब अर्जुन रामपाल को अमिताभ बच्चन ने सिखाया था अच्छा सबक अमिताभ बच्चन एक ऐसे एक्टर हैं जो टाइम के पाबंद हैं और सेट पर भी तै समय पर पहुंच जाते हैं पांच दशक से भी लंबे करियर में अमिताभ ने कड़ी मेहनत और डेडिकेशन से ना सिर्फ अपनी जगह बनाई बल्कि मेगास्टार और बॉलीवुड के शहंशाह जैसे नाम भी पाए लेकिन एक बार अर्जुन रामपाल ने उन्हें 3 घंटे तक इंतजार कराया था।

जी हां यह फिल्म एक अजनबी के वक्त की बात है पर तब अमिताभ ने अर्जुन रामपाल को ऐसा मजा चखा या कि उन्होंने कान पकड़ लिए कि वह फिर कभी लेट नहीं होंगे डायरेक्टर अपूर्वा लाखिया ने पूरा वाक्य बताया चलिए जानते हैं आखिर क्या था वह किस्सा दरअसल फ्राइडे टॉकीज के साथ बातचीत में अपूर्वा लाखिया ने पूरे किस्से का खुलासा किया उन्होंने बताया कि यह किस्सा 2005 की फिल्म एक अजनबी का है फिल्म की शूटिंग बैंकॉक में सुबह 5:30 बजे होनी थी आउटिंग के बावजूद बिग बी टाइम पर पहुंच गए थे लेकिन अर्जुन गायब थे अपूर्वा ने कहा हम उस सीन की शूटिंग के लिए तैयार थे जहां अमित जी और अर्जुन के किरदार पहली बार मिलते हैं।

अमित जी और मैं समय पर सेट पर पहुंच गए और वहां सब कुछ तैयार था उनकी एक ही डिमांड थी उन्हें दोपहर में ढाई घंटे सोने दिया जाए उन्होंने हमें पहले ही इंफर्म कर दिया था इसलिए हमने उस ड्यूरेशन के लिए कोई शॉर्ट्स की प्लानिंग नहीं की थी लेकिन अर्जुन नहीं आए उन्होंने कहा कि अमिता बच्चन के पास देरी से निपटने का एक अपना ही तरीका था एक ऐसा तरीका जिसे अर्जुन ने शायद ही सोचा होगा अपूर्वा लाखिया ने बताया अर्जुन रामपाल दो-तीन घंटों की देरी से पहुंचे वो भी तब जब हमने किसी को उन्हें बुलाने के लिए होटल भेजा था अपूर्वा बोले हमने किसी तरह दोपहर तक सीन पूरा कर लिया और फिर बिग बी भी सोने चले गए इसके बाद हमें अर्जुन का क्लोजअप शूट करना था क्योंकि अर्जुन ने बिगबी को 3 घंटे तक इंतजार करवाया था तो अमित जी भी ती घंटे तक बाहर ही नहीं निकले थे।

अर्जुन घबराने लगे और सनसेट हो चुका था अर्जुन पैनिक मोड में आ गए सूरज ढलने लगा फिर अर्जुन ने फाइनली कहा कि बॉस मैं अब दोबारा कभी लेट नहीं आऊंगा तो अमित जी ने अर्जुन को सीधे तौर पर कुछ कहे बिना ही उन्हें बहुत अच्छा खासा सबक सिखा दिया आपको बता दें अजनबी साल 2005 में रिलीज हुई थी।

Leave a Comment