हिंदी फिल्मों के सबसे खुखार खलनायक थे मिस्टर इंडिया के मुगमो अमरीश पुरी खलनायक कर फिल्मों में खूब कमाया नाम लेकिन इसी फिल्मी दुनिया से अपने बच्चों को नहीं जोड़ने दिया रिश्ता बेटा बेटी और बहू पोता पोती से भरा पूरा है मुगो का परिवार कोई डॉक्टर बनकर कर रहा है देश की सेवा तो किसी ने कमाया है फैशन की फील्ड में नाम बेहद पढ़े लिखे हैं अमरीश पुरी के सभी बच्चे फिर भी लाइमलाइट से रहते हैं दूर यूं तो हिंदी फिल्मों ने सिनेमा की दुनिया को कई खलनायक दिए हैं लेकिन अगर हिंदी सिनेमा के सबसे और सफल खलनायक की बात की जाए तो इस लिस्ट में टॉप पर आता है।
मिस्टर इंडिया के मुगमो यानी दिवंगत एक्टर अमरेश पुरी का नाम मिस्टर इंडिया का मुगमो हो या फिर गदर का अशरफ अली सिल्वर स्क्रीन पर अमरीश पूरी ने कई यादगार किरदार निभाए आज अमरीश पुरी की डेथ है एनिवर्सरी है 10 साल पहले यानी 12 जनवरी 2005 को अमरीश पुरी ब्रेन ट्यूमर से लंबी जंग लड़ने के बाद दुनिया छोड़ गए थे हालांकि आज हम ना तो अमरीश पुरी के फिल्मी सफर की बात करेंगे और ना ही उस सुनहरी विरासत की जिससे अमरीश अपने यादगार किरदारों के तौर पर पीछे छोड़ गए हैं बल्कि हम बात करेंगे अमरीश पुरी के परिवार के बारे में जो फिल्मी घराने से ताल्लुक रखने के बाद भी लाइमलाइट से दूर रहता है जी हां अपने पीछे अमरीशपुरी बेटा बहू पोता पोती और बेटी दामाद से भरा पूरा परिवार छोड़ गए थे।

वह बात अलग है कि अमरीश पुरी ने अपने दोनों ही बच्चों को फिल्मी दुनिया से दूर रखा बावजूद इसके अमरीश पुरी के सभी बच्चों ने अलग-अलग फील्ड्स में कामयाबी के झंडे गाड़े हैं आपको बता दें कि अमरीश पुरी के दो बच्चे हैं बेटा राजीव पुरी और बेटी नमृता पुरी सबसे पहले बात राजीव पुरी की करते हैं सुपरस्टार पिता अमरीश के नक्शे कदम पर चलते हुए कभी राजीव पूरी ने भी फिल्मों में कदम रखने की इच्छा जगाई थी।

हालांकि अमरीश पुरी ने इंडस्ट्री के खराब हालात को देखते हुए और अपने बेटे को स्ट्रगल से बचाने के लिए उन्हें फिल्मों में करियर बनाने से मना कर दिया था जिके बाद राजीव पूरी ने एक्टिंग करने का सपना छोड़ मर्चेंट नेवी जॉइन कर ली तो अपने मर्चेंट नेवी ऑफिसर बेटे का रिश्ता भी अमरीश पूरी ने नो फिल्मी बैकग्राउंड वाले परिवार में जोड़ा अमरीश की बहू और राजीव पुरी की बीवी का नाम मीना पुरी है पेशे से मीना पूरी एक जानी मानी डॉक्टर हैं राजीव और मीना पूरी के दो बच्चे बेटा वर्धन पुरी और बेटी साची पुरी है अमरीश पुरी के पोते वर्धन पुरी को तो सभी जानते हैं अपने दादा के नक्शे कदम पर चलते हुए वर्धन भी फिल्मों में काम कर रहे हैं।

हां वो बात अलग है कि वर्धन को दादा जैसी कामयाबी नहीं मिल पाई है अभी भी वर्धन नेम और फेम कमाने के लिए स्ट्रगल कर रहे हैं अमरीश पुरी की पोती यानी साची पूरी भी बेहद पढ़ी लिखी है साची भी डॉक्टर है और वह डर्मेटोलॉजिस्ट है।

साची की भी शादी हो चुकी है और वह एक बेटी देविका की मां है अपनी लाडली भांजी की तस्वीरें और वीडियोस वर्धन अक्सर को टक्कर देती है हालांकि नमृता ने भी अपने पापा की इच्छा पर फिल्मों की दुनिया में कदम नहीं रखा नमृता पुरी ने सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग की पढ़ाई की लेकिन बाद में नमृता ने फैशन डिजाइनिंग को अपने प्रोफेशन के तौर पर चुन लिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नमृता पुरी एक पॉपुलर फैशन डिजाइनर है।