19 साल छोटे बिजनेसमैन को डेट कर रही अमीषा पटेल?सीक्रेट डेटिंग पर रूमर्ड बॉयफ्रेंड ने तोड़ी चुप्पी

गदर टू की सकीना का चल रहा बिजनेसमैन संघ अफेयर 19 साल छोटे शख्स के प्यार में गिरफ्त हुई अमि शह पटेल एक दूसरे की बाहो में कोज होते हुए वायरल हुई अमे श निर्वान की फोटो तो रूमर बॉयफ्रेंड ने बताया सीक्रेट डेटिंग का सच 49 साल की करोड़पति एक्ट्रेस अमीशा पटेल को फिर हुआ प्यार 19 साल छोटे शख्स के साथ चल रहा है अफेयर यह कोई कन्फर्मेशन नहीं बल्कि उन सभी सोशल मीडिया यूजर्स के सवाल हैं जिन्होंने हमेशा पटेल की आग की तरह वायरल होती इस फोटो को देखा है।

जी हां इन दिनों हर सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अशा पटेल और बिजनेसमैन निर्वान बिरला के अफेयर की खबरें सुनने को मिल रही हैं और अफेयर की खबरों को हवा दी है इस एक तस्वीर ने अमिश और निर्वान बिरला इस वायरल फोटो में एक दूसरे को हक करते हुए काफी कंफर्टेबल नजर आ रहे हैं निर्वान ने अमे श को गले लगाया हुआ है।

फोटो दोनों को एक दूसरे के इतना क्लोज देखने के बाद फैंस इनके रिलेशनशिप में होने के दावे भी कर रहे हैं और सीक्रेट डेटिंग पर खूब तरह-तरह की बातें भी बना रहे हैं तो अब डेटिंग के वायरल रूमर्स पर चुप्पी तोड़ते हुए 31 साल के निर्वान ने अपना स्टेटमेंट दे दिया है और अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में वायरल फोटो पर बात करते हुए निर्वान ने कहा अमीशा और मैं डेट नहीं कर रहे वह हमारी फैमिली फ्रेंड है मेरे पापा उनको स्कूल के दिनों से जानते हैं हम दोनों दुबई में थे और मैं अपने म्यूजिक एल्बम की शूटिंग कर रहा था जिसमें वो भी मेरे साथ है हमने बस साथ में मिलकर काम किया है अब निर्वान ने अफेयर की अभाव पर रिएक्ट करते हुए अपना क्लियर स्टेटमेंट तो दे दिया है लेकिन वायरल फोटो में दोनों की नजदीकियों को देखने के बाद फैंस इन्हें सिर्फ फैमिली क्लोस फ्रेंड मानने को तैयार ही नहीं है।

सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि दोनों सीक्रेट डेट कर रहे हैं और दोस्ती और काम का बहाना देकर पांच को गुमराह कर रहे हैं तो वहीं बता दें कि निर्वान बिरला बिजनेसमैन यशवर्धन बिरला की बेटे हैं इसी के साथ-साथ निर्वान बिरला ओपन माइंड एजुकेशन प्राइवेट लिमिटेड के फाउंडर भी हैं निर्वान 31 साल के तो अमित शाह पटेल 49 साल की हैं बड़े बर्दे पर कई सुपरहिट फिल्में अपने नाम करने के साथ-साथ खूब नाम फेम और शोहरत कमाने के बाद भी गदर टू की सकीना यानी कि अमे श पटेल आज तक कुवारी है।

Leave a Comment