जो लोग यह सोचकर गहरी सांस ले रहे हैं कि चलो फाइनली अनंत और राधिका की शादी खत्म हुई उन्हें बता दूं कि यह शादी अभी खत्म नहीं हुई है अभी तो शादी हुई है अब पोस्ट वेडिंग सेलिब्रेशंस जो है वह लंडन में होने जा रहे हैं आपको बता दें कि यह सेलिब्रेशन एक या दो दिन 4 दिन 15 दिन नहीं बल्कि दो महीने तक चलेंगे यही कारण है कि अंबानी परिवार ने लंदन में अब एक सेवन स्टार होटल को सितंबर तक के लिए बुक कर दिया है।
जहां पर अनंत और राधिका के पोस्ट वेडिंग सेलिब्रेशन होंगे बताया जा रहा है कि इन सेलिब्रेशंस में यूके के वीवीआईपी लोग शामिल होने वाले हैं जिसमें यूके के पीएम प्रिंस और भी बहुत बड़े बिजनेसमैन इस सेलिब्रेशन का हिस्सा रहेंगे लेटेस्ट रिपोर्ट्स के मुताबिक अंबानी फैमिली इन सेलिब्रेशंस के लिए लंदन पहुंच चुकी है अनंत अंबानी और ईशा अंबानी दोनों के पिक्चर्स लंदन से आए जो काफी वायरल हो रहे हैं।
बताया जा रहा है कि लंदन के स्ट्रोक पार्क में यह सेलिब्रेशन होंगे वैसे तो यह प्रॉपर्टी मुकेश अंबानी की ही है मुकेश अंबानी ने यह प्रॉपर्टी 2021 में खरीदी थी लेकिन यह कमर्शियल प्रॉपर्टी है और इस प्रॉपर्टी के एग्रीमेंट में लिखा गया था कि इस प्रॉपर्टी का यूज हमेशा कमर्शियल होगा यह लोगों के लिए है पर्सनल यूज नहीं होगा लेकिन मुकेश अंबानी एक स्मार्ट बिजनेसमैन है जब उन्हीं की प्रॉपर्टी में उनका एग्रीमेंट आगे आया तो उन्होंने पूरी की पूरी होटल बुक कर कर ली पैसा देकर जो कि उनके लिए पीनट्स के बराबर है।
जी हां जिस स्ट्रोक पार्क के मालिक मुकेश अंबानी है जो एक कम्युनिटी क्लब है जहां पर कई लोग मेंबरशिप लेकर आते हैं और स्पोर्ट्स एक्टिविटी करते हैं अब उस पार्क को दो महीने के लिए मुकेश अंबानी ने ही बुक कर लिया है लेकिन अंबानी ने यहां भी लंडन वालों को नाराज कर दिया है ठीक वैसे ही जैसे उन्होंने पोर्टो फिनो में किया था पोर्टो फिनो तो उन्होंने आधे दिन के लिए बुक किया था और वहां के लोग काफी नाराज हो गए थे।
अंबानी के इस डिसीजन से कि लोकल लोगों को उन्हीं की जगह पर जाने से रोका गया लेकिन अब जब मुकेश अंबानी ने स्ट्रोक पार्क को दो महीने के लिए बुक कर लिया है तो फिर लंदन के लोग उनसे बेहद नाराज हैं क्योंकि 850 लोग इस क्लब के मेंबर हैं जो रोज इस क्लब में फिटनेस के लिए और अलग-अलग एक्टिविटीज के लिए आते हैं जिनका मिलना जुलना इस क्लब में होता है और अब जब अंबानी ने इस क्लब को पूरी तरह बुक कर दिया है तो वो 850 लोग इस क्लब में नहीं आ पाएंगे।ऐसे में वो लोग नाराज है साथ लोग लोकल अथॉरिटी से भी नाराज है कि आखिर मुकेश अंबानी को इस तरह की मनमानी क्यों करने दी गई है।