एक दूजे के हुए आदर और आलेखा गोवा में की कपल ने शादी हिंदू नहीं रचाई क्रिश्चियन वेडिंग परिवार के सामने कपल हुआ रोमांटिक गायब रहे रणवीर आलिया करीना और नवाब सैफ तो 2025 की शुरुआत होते ही बॉलीवुड की फर्स्ट फैमिली में खुशियां छा गई हैं आखिर रणवीर कपूर के कजिन भाई आदर जैन ने अपनी लेडी लव लेखा आडवाणी के के साथ शादी जो रचा ली है वो भी हिंदू रीति रिवाजों से नहीं बल्कि क्रिश्चियन स्टाइल वेडिंग कर जी हां लोड़ी के शुभ मौके पर रणबीर की बुआ रीमा जैन की सबसे छोटे बेटे आदर जैन की वेडिंग हो गई है.
13 जनवरी 2025 को एक्टर अपनी मंगेतर आलेखा के साथ शादी के बंधन में बन गए हैं और खुद आदर ने ही अपनी ड्रीमी वेडिंग की झलक सोशल मीडिया पर भी दिखाई है कई सारी तस्वीरों और वीडियो को आरके के भाई ने अपने इं स्टोरी सेक्शन में पोस्ट किया है जिसमें से सबसे खास रही यह वीडियो जहां दुलहा दुलहन की इस जोड़ी को एक दूसरे के हाथों में हाथ डाले अपने वेडिंग वेन्यू पर एंट्री लेते हुए देखा जा सकता है इस दौरान उनके घरवाले और दोस्त पटाखे और आतिशबाजी करते हुए भी दिख रहे हैं वाइट ऑफ शोल्डर गाउन के साथ लंबी सी ट्रेन लिए हुए अलेका ब्राइड बनी ओपन हेयर और सटल मेकअप में आदर की दुल्हनियां बेहद प्यारी दिख रही थी.

मैया आदर ने शादी के दिन भी खुद को वेडिंग वाइब ना देते हुए ग्रे कलर का प्लेन कोट पेंट पहना था इस तस्वीर में देखा जा सकता है कि दोनों ने वाव रीति से एक दूसरे को अपना हमसफर चुना और शादी की कसमें खाई कपल की शादी बेहद इंटीमेट तरीके से की गई किसी को भी इस शादी की कानों कान खबर नहीं थी और गोवा के खूबसूरत समंदर के सामने इन दोनों ने अपनी लाइफ के न्यू चैप्टर की शुरुआत कर ली है तो इस खास मौके पर ब्राइड एन ग्रूम की फैमिली और क्लोज रिलेटिव्स ही मौजूद रहे रीमा जैन की भाभी नीतू कपूर ने शादी की एक फोटो को शेयर किया है जिसमें सभी फैमिली पोज देते हुए नजर आ रहे हैं.

करिश्मा कपूर ने भी एक फोटो शेयर कर इस न्यूली वेड कपल को बधाई दी है ए लिखे कस्टमाइज नारियल पानी की फोटो शेयर करते हुए करिश्मा ने लिखा अलखा और आदर को सेलिब्रेट कर रही हूं अलखा आदर की शादी के फंक्शन से एक और वीडियो भी सामने आया है जिसमें आदर ने अपनी दुल्हनिया को गोद में उठाया हुआ था तो इस रोमांटिक मोमेंट में दोनों की खुशी सातवें आसमान पर देखने को मिली.
हां बस इस खास मौके पर कपूर परिवार से रणबीर आलिया और उनकी बेटी राहा के साथ आदर के कजिन सिस्टर करीना कपूर और उनके पति सैफ अली खान कहीं नजर नहीं आए.

आपको यहां यह बता दें कि आदर और लेखा ने बीते साल नवंबर में ही एक दूसरे संग इंगेजमेंट की थी तब इनकी रोका सेरेमनी में पूरा कपूर खानदान इकट्ठा हुआ था सभी मेंबर्स ने अपने-अपने हिस्से की रस्में निभा अपना फर्ज भी अदा किया था तो अब नए साल के आते ही कपूर परिवार में छोटी बहू के शुभ कदम भी पड़ गए हैं गौरतलब है कि लेखा से पहले आद जैन एक्ट्रेस तारा सुतारिया को डेट कर रहे थे दोनों 4 साल तक रिश्ते में थे लेकिन फिर भी दोनों का ब्रेकअप हो गया तारा से ब्रेकअप के बाद ही आदर जैन ने तारा की दोस्त अलेका को प्रपोज कर दिया था और अब यह दोनों पति-पत्नी बन गए हैं.