एंकरिंग एक्टिंग छोड़ साधवी बनी 30 साल की यह हसीना कुंभ की करोड़ों की भीड़ में किया फेक साधवी बनने का नाटक खूबसूरती ने खींचा ध्यान तो एक्टिव हुए ट्रोलर्स ने दिखाई असलियत अब उठ रहे भक्ति की आड में वायरल होने के पतरे पर सवाल आज से महाकम 20225 का आगाज हो गया है जहां इस अद्वितीय धार्मिक उत्सव को लेकर पूरे देश भर में उत्साहित माहौल देखने को मिल रहा है तो अब इस करोड़ों की भीड़ में एक साल की खूबसूरत हसीना ने वायरल वीडियो के जरिए सभी का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया है.
तस्वीरों में दिख रही शा फीचर्स वाली इस हसीना का नाम हर्षा है अब जहां कुम मेले से हर्षा नाम के इस हसीना का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें यह साधवी की गेटअप में नजर आ रही है और बता रही है मैं उत्तराखंड से आई हूं आचार्य महामंडलेश्वर की शिष्य हूं मुझे जो करना था वह मैंने छोड़कर यह भेस धारण किया है.
हर्ष ने यह भी बताया कि वह पिछले दो सालों से साधवी बनकर अपना जीवन बिता रही हैं और सुकून की तलाश में ही उन्होंने साधवी बनने का फैसला लिया था आपको बताते चले कि अब जहां एक तरफ दिखने में काफी खूबसूरत और नौजवान साधवी हर्षा ने सभी का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया है वीडियो के वायरल होते ही जहां कुछ फैंस खूबसूरती पर लट्टू होते नजर आ रहे हैं तारीफों में पुल बांध रहे हैं तो वहीं ट्रोलर्स को भी एक्टिव होने का मौका मिल गया है तारीफों के साथ-साथ अब 30 साल की इस हसीना पर ट्रोलर्स निशाना साध रहे हैं और पॉपुलर के लिए फेक साधवी बनने का इल्जाम भी लगा रहे हैं.
कुछ ट्रोलर्स का कहना है कि कुंभ की भीड़ में भक्ति की आर्ड में यह हसीना सिर्फ फेम पाने के लिए गई थी साधवी बन्ना महज एक पॉपुलर स्टंट था लेकिन आप सभी को बता दें ट्रोलर्स के यह सभी दावे बेबुनियाद और झूठे हैं आप इस 30 साल की हसीना हर्षा का instagram2 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स वाली हर्षा को किसी फेक फेम की जरूरत ही नहीं है हर्षा के बारीकी से देखा जाए तो बीते 2 सालों से हसीना अपना जीवन साधवी के तौर पर ही बिता रही हैं.