ऐश्वर्या राय को खूबसूरती में टक्कर देने वाले इस एक्ट्रेस ने छोड़ी शोबिज की दुनिया बॉलीवुड छोड़ बनी सन्यासी अब गुजार रही है ऐसी जिंदगी बड़े पर्दे पर खूब स्टारडम हासिल करने के बाद रातों-रात इंडस्ट्री छोड़ने का सिलसिला काफी लंबे वक्त से देखने और सुनने को मिल रहा है कभी कोई नौजवान एक्टर तो कभी कोई खूबसूरत हसीना शोबिज की दुनिया को छोड़ सन्यासी बन रहे हैं और इसी लिस्ट में अब एक को नाम शामिल हो गया है और वह भी एक खूबसूरत हसीना का वेल ग्लैमरस डी वा वाली चमचमाती लाइफ को छोड़कर और फिल्मी दुनिया से मुंह फेर कर पहाड़ों में जा बसने वाली यह एक्ट्रेस बरखा मदान है .
शोबिज की दुनिया को छोड़कर धर्म और अध्यात्म की राह को चुनने वाली बरखा मदान कौन है क्या है इनका फिल्मी करियर आइए आपको बताते हैं सबसे पहले आपको बता दें 1996 में एक्शन फिल्म खिलाड़ियों का खिलाड़ी से बॉलीवुड में अपनी शुरुआत करने वाली बरखा मदान बध भिक्षु बन चुकी हैं और बरखा से ग्याल टेन समतेल के नाम से जानी जाती हैं एक वक्त पर अपनी खूबसूरती और एक्टिंग स्किल से लाखों लोगों के दिलों पर राज करने वाली बरखा ने अक्षय कुमार रेखा और रवीना टंडन के साथ स्क्रीन भी शेयर की है बड़े पर्दे पर कई सुपरहिट फिल्में अपने नाम करने वाली बरखा ने अपनी दिलकश अदाओं से भी फैंस के बीच में खास जगह बनाई थी.
बड़े पर्दे पर काम करने के बाद बरखा ने स्ट्रगलिंग फ भी देखा है फिर मनचाहा काम ना मिलने की वजह से एक्ट्रेस ने साल 2005 से साल 2009 तक लोकप्रिय जी टीवी के शो सात फेरे सलोनी का सफर में भी काम किया है गौर करने वाली बात है कि बरखा ने 1994 में मिस इंडिया सौंदर्य प्रतियोगिता में भी हिस्सा लिया था जहां उन्होंने सुष्मिता सेन और ऐश्वर्य राय के साथ कंपीट किया था।
यह दोनों हसीनाएं विनर और रनर अप रही थी बरखा को मिस टूरिज्म इंडिया का खिताब दिया गया और मलेशिया में मिस टूरिज्म इंटरनेशनल प्रतियोगिता में वह तीसरे रनर अप पर भी रही थी साथ ही फिलहाल 50 साल की बरखा बीते 13 सालों से पूरी तरह से फिल्मी दुनिया से दूर हैं और सन्यासी का जीवन गुजार रही हैं बढ़ती उम्र के साथ-साथ अब बरखा का रंग रूप भी बदल गया है मन की शांति के लिए धर्म और आध्यात्म की राह पर चलने वाली बरखा मैदान अब ज्यादातर वक्त हिमाचल और लद्दाख में ही बिताती है।