मुंबई में 2 घर,अलीबाग में फार्महाउस,यूएस में बंगला..इतने अमीर हैं कृष्णा, कभी मामा से मांगते थे पैसे।

बॉलीवुड के चीची गोविंदा के भांजे हैं काफी रहीस कवि मामा से पैसे लेकर गुजारा करने वाले कृष्णा आज है करोड़ों के मालिक 41 की उम्र में बीवी बच्चों संग कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक जीती हैं शाही जिंदगी सिर्फ जूतों और कपड़ों के लिए थ्री बीएच के फ्लैट खरीदने को लेकर कृष्णा अभिषेक खूब लाइम लाइट और टॉक ऑफ द टाउन बने हुए हैं एक वोह वक्त था जब कृष्णा ने बचपन से ही काफी गरीबी का सामना किया था खूब तकलीफें झेली थी.

मामा गोविंदा से पैसे मांग गुजारा किया करते थे तो मामा के ही कपड़े पहनते थे लेकिन अब वक्त के साथ-साथ ना सिर्फ कृष्णा के हाल बदल गए हैं बल्कि कृष्णा के शौक और ठाठ भी पूरी तरह से बदल चुकी हैं दिन रात मेहनत के बाद आज घर-घर में कृष्णा अभिषेक को जाना जाता है अपनी कॉमेडी से कृष्णा लाखों लोगों के दिलों पर राज करते हैं खूब नाम शोहरत कमाने वाले गोविंदा के भांजे कृष्णा ने ना सिर्फ मुंबई में बल्कि लोनावला अलीबाग और तो और यूएसए में भी एक आलिशान घर खरीद लिया है.

अब जब कृष्णा की बात हो ही रही है तो थोड़ी और डिटेल्स आपके साथ शेयर कर देते हैं और आपको बताते हैं क्या है एक्टर और कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक की नेटवर्थ कहां-कहां है आलीशान घर बता दें कृष्णा के पास मायानगरी मुंबई में कई महंगी प्रॉपर्टीज हैं जिसमें पहला जुहू में एक फ्लैट और अंधेरी एरिया में महंगे ब्रोए कॉम्प्लेक्शन अपार्टमेंट है इसी के साथ कृष्णा के पास शहर से परे लोनावला में एक आलीशान बंगला तो अलीबाग में एक लग्जरी फार्म हाउस भी है.

3000 स्क्वायर फीट में फैले लोनावला बंगले में चार बेडरूम एक स्विमिंग पूल और एक हरा बरा गार्डन भी है मायानगरी के बाद कृष्णा अभिषेक ने वेस्ट हॉलीवुड कैलिफोर्निया में भी एक लग्जरी और आलीशान घर खरीदा हुआ है जिसकी कीमत भी करोड़ों में बताई जाती है देश विदेश में कई आलीशान घर खरीदने वाले कॉमेडियन एक्टर कृष्णा की नेटवर्थ ₹ करोड़ है इसी के साथ रिपोर्ट्स के मुताबिक कृष्णा की मंथली इनकम 50 लाख के पार है गौर करने वाली बात तो यह है कि करोड़पति कॉमेडियन कष्णा ने हाल ही में कपड़ों और जूतों के लिए थ्री बीएच के फ्लैट खरीदा है करोड़ों के आलीशान घर को मिनी शोरूम बनाकर गोविंदा के भांजे ने सबके होश उड़ा दिए हैं.

रहीसी देख एक फैंस काफी सरप्राइज हो रहे हैं जी हां रिसेंटली कृष्णा अभिषेक अर्चना पूरन सिंह के सिंह और सीरीज को कंटिन्यू करते हुए अर्चना ने हाल ही में कृष्णा अभिषेक के साथ अपना लेटेस्ट ब्लॉग शूट किया जिसमें वह मस्ती के साथ-साथ खूब कुला खुलासे करते हुए भी नजर आए.

इसी ब्लॉग में कृष्णा ने बताया कि उन्होंने अपने ब्रांडेड शूज और कपड़ों के लिए एक लग्जरी थ्री बीएच के फ्लैट खरीदा है वेल ब्रांडेड जूतों और कपड़ों के लिए आलीशान घर खरीदने के साथ-साथ कृष्णा ने यह भी बताया कि वह हर छ महीने में लॉट को चेंज भी करते हैं खैर 2002 से छोटे पर्दे पर खूब मेहनत करने के बाद कृष्णा अभिषेक आज शाही थाट के मुकाम पर पहुंच गए हैं और फिलहाल और फिलहाल टीवी शो लाफ्टर शेफ के दूसरे सीजन में नजर आ रहे हैं खाना बनाने के साथ-साथ कृष्णा की कॉमेडी फैंस को काफी एंटरटेन कर रही है.

Leave a Comment