पानी की बोतल,परांठा और यूपिआई ट्रांजेक्शन..ऐसे पकड़ा गया सैफ का आरोपी।

पराठा और पानी की बोतल ने खोले सैफ के आरोपी के राज एक गलती से पकड़ा गया शरीफुल जय को बंधक बनाकर एक करोड़ रुपए वसूलने का था प्लान गिरफ्तार होते ही बताया 15 जनवरी की रात का एक एक सच जी हां बॉलीवुड एक्टर और पटौदी नवाब सैफ अली खान पर को आज पांचवा दिन है जहां बीते कल 72 घंटों बाद पकड़ा गया सैफ अली खान का आरोपी।

शरीफुल 15 शहरों में मुंबई पुलिस और अधिकारी की 35 टीमों ने दिन रात तलाश के बाद आरोपी को दबोचा था लेकिन 15 शहरों और 35 टीमों में 100 से ज्यादा पुलिस वाले आखिर कैसे हमलावर मोहम्मद शरीफुल इस्लाम तक पहुंचे क्या है पराठा पानी की बोतल और शरीफुल की गिरफ्तारी का कनेक्शन आइए आपको बताते हैं।

दरअसल हमलावर शरीफुल के जरिए किए गए यूपीआई ट्रांजैक्शन ने ही मुंबई पुलिस के लिए मेन सुराख का काम किया मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मुंबई पुलिस ने सेफ के हमलावर की यूपीआई ट्रांजैक्शन से ही उसका मोबाइल नंबर निकाला जिसके बाद मोहम्मद शरीफुल का नंबर ट्रेस किया गया और लोकेशन के बाद लोकेशन बदलते हुए आरोपी को 100 से ज्यादा पुलिस कर्मियों की टीम ने अरेस्ट किया जिसके बाद से आरोपी 5 दिन की पुलिस रिमांड पर है साथ ही एक और बड़ा अपडेट आपको बताते चले कि सैफ अली खान का आरोपी चोरी करने के इरादे से ही सैफ करीना के घर में घुसा था।

सामने आ रही मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बांग्लादेश से भाग कर आने के बाद हमलावर मुंबई में यहां का पहचान पत्र बनवाना चाहता था जिसके लिए उसे खूब सारे पैसे चाहिए थे अब कम टाइम में बहुत सारे पैसे हासिल करने की चाहत में हमलावर शरीफुल ने मायानगरी मुंबई के बांदरा इलाके को टारगेट किया क्योंकि वहां रिच और फेमस बी टाउन सिलेबस रहते हैं शरीफुल वैसे तो सैफ अली खान के घर में चोरी के इरादे से ही घुसा था लेकिन जैसे ही उसने देखा कि घर में घुसने के बाद नौकरानी ने उसे देखकर चिल्लाना शुरू किया और वह गिर गया तो उसने ₹ करोड़ की डिमांड की और करीना सैफ के बेटे जे को बंदग बनाने की कोशिश भी की थी क्योंकि चोरी के इरादे से घर में घुसे शरीफुल जे को बंक बनाकर ₹ करोड़ की वसूली करना चाहते थे और इसी इरादे से वह घर में घुसा था।

लेकिन इससे पहले ही जय को बचाने सैफ अली खान बीच में आए और हमलावर ने एक्टर पर किया इसी के साथ सैफ के आरोपी को लेकर एक और बड़ा अपडेट यह सामने आया है कि शरीफुल बांग्लादेश में एक कुश्ती खिलाड़ी भी है उसने कुश्ती के कई कंपटीशन में स्टेट लेवल पर हिस्सा भी लिया है इसी के साथ खबरें आ रही हैं कि आज शाम तक एक्टर्स सैफ अली खान को हॉस्पिटल से डिस्चार्ज किया जा सकता है वेल देखना अब यह होगा कि हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होने के बाद कहां जाएंगे सैफ क्या करीना और बच्चे जय तैमूर को करिश्मा कपूर के घर पर ही करेंगे जॉइन यह बड़ा सवाल फिलहाल बना हुआ है वल इसका जवाब भी आज शाम को मिल ही जाएगा।

Leave a Comment