बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस जीना तमान आज भी लोगों के दिलों पर राज करती है एक्ट्रेस ने कई फिल्मों में काम किया है डॉन धर्म वीर और कुर्बानी जैसी धमाकेदार फिल्मों में उन्होंने काम किया है बताते चले कि जीना तमान ने जब से सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर कर अपने दो सीक्रेट रिवील किए हैं ।
पहला खुलासा उन्होंने अपनी शादी को लेकर किया है जबकि दूसरा उनके कपड़ों और ज्वेलरी से जुड़ा है दरअसल जीनत ने 17 अक्टूबर को अपनी एक फोटो शेयर की जिसमें वह अपने बेटे जहान खान और बहू के साथ नजर आ रही हैं इसमें वह ब्लू शरारा ड्रेस में काफी खूबसूरत लग रही हैं उन्होंने इस फोटो को शेयर करते हुए अपने डिजाइनर आउटफिट के बारे में बताते हुए लिखा कि मैं इस अवसर पर आपको एक सीक्रेट बताऊंगी मेरी यह फोटो पिछले हफ्ते दिल्ली में एक खूबसूरत पारिवारिक प्रोग्राम में ली गई थी।
आपको जानकर हैरानी होगी कि अपनी इस पोस्ट में एक्ट्रेस ने बताया कि वह इस तरह के मौकों पर जो डिजाइनर आउटफिट पहनती है वह उधार लेकर पहनती है जी हां अपने डिजाइनर आउटफिट्स के बारे में बात करते हुए जीनत ने लिखा कि मैं ज्यादातर फैंसी डिजाइनर आउटफिट्स जो मैं पहनती हूं वे सब उधार के होते हैं साथ ही मेरे पास जो भी ज्वेलरी हैं वह भी उधार के हैं इसके आगे उन्होंने बताया कि फोटो में मैंने जो ज्वेलरी पहनी है वह मुझे विमल ने लोन पर दी है यह ब्लू शरारा मेरी फ्रेंड मोहिनी छाबरिया द्वारा भेजा गया था जिसे ड्राई क्लीन करके मैं वापस कर दूंगी मैं यह इसलिए शेयर कर रही हूं क्योंकि मैं नहीं चाहती कि युवा लोग एक नए कपड़े खरीदने के दबाब में आए या इतने ज्यादा पैसे खर्च कर दें जितना उनके बैंक बैलेंस भी नहीं है।
इतना ही नहीं इसके आगे जीनत बताती हैं कि उन्होंने अपने कंफर्ट के लिए अपनी हील्स तक फेंक दी है उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी सेलिब्रिटीज के जैसे डिजाइनर कपड़े पहनना चाहती हैं आप चाहे कपड़े खरीदे या उधार ले लेकिन एक बात जो मायने रखती है वो है आपका बैंक बैलेंस आप अपना बैंक बैलेंस खत्म ना करें आप जो पहन रहे हैं है उसे एंजॉय करें इसके आगे उन्होंने कहा कि मेरे लिए कंफर्ट मायने रखता है।
इसलिए मैंने अपनी सारी हील्स भी फेंक दी है इतना ही नहीं इसके अलावा एक्ट्रेस ने अपनी शादी को लेकर भी कुछ खुलासे किए उन्होंने शादी की यादें ताजा करते हुए लिखा कि मेरे बच्चों के पिता से मेरी शादी बेहद सिंपल थी हमने भागकर सिंगापुर में शादी की थी जहां केवल दो लोग हमारी शादी के गवाह बने लेकिन मैं पारंपरिक भारतीय शादियों के चार्म से इंकार नहीं कर सकती शादी का खाना म्यूजिक कलर सब कुछ बेहतरीन होता है इसके अलावा आपको बता दें कि एक्ट्रेस ने 1970 में अपने करियर की शुरुआत फिल्म हरे राम हरे कृष्णा से की थी पहली फिल्म से जीनत को जबरदस्त सक्सेस मिल गई थी एक दशक तक फिल्मों में काम करने के बाद जीनत ने मजहर खान से शादी करके अपना घर बसा लिया था।
दरअसल दोनों ने 1985 में शादी की थी और 1998 तक साथ रहे वहीं शादी के बाद जीनत ने फिल्मों में काम करना कम कर दिया था फिलहाल इनके दो बच्चे हैं जिनका नाम अजान खान और जहान खान है।
खैर इसके अलावा आपको बता दें जीना तवान ने यंग जनरेशन को डेटिंग पर भी सलाह दी थी उन्होंने इस बारे में खुलकर बात की थी आज की पीढ़ी को सीख देते हुए कहा था कि रिश्तों को आगे बढ़ाने से पहले थोड़ा इंतजार करना चाहिए फिजिकल रिलेशनशिप्स बनाने से पहले थोड़ा इंतजार करें खुद पर कंट्रोल बनाए रखना चाहिए पहले एक दूसरे का इंतजार करें एक दूसरे को समझे क्योंकि यह बहुत ही अनमोल रिश्ता होता है इसे ऐसे ही मत जाने दें।