इस मजबूरी के चलते जाकिर हुसैन ने रखे थे लंबे बाल।

जाकिर हुसैन ने 73 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है।जाकिर हुसैन को 2023 में पद्मभूषण से सम्मानित किया गया था। वे एक प्रसिध्द तबला वादक थे।

आपने देखा होगा की वे हमेशा लंबे बाल रखते थे, लेकिन क्या आप इसके पीछे की असल वजह जानते हैं।उनके लंबे घुघराले बाल देखने में काफी प्यारे थे।एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि उनके लिए लंबे बाल रखना मजबूरी बन गई थी।

क्योकिं वे काम करने में इतने व्यस्त हो गए थे कि उनको बाल बनाने का समय नहीं मिलता था।इसकी वजह से उन्होनें बाल बढ़ाने का सोचा। घुंघराले बाल होने की वजह से बाल बिखरते नहीं थे और आगे चलकर उनके घुंघराले बाल उनकी फेमस हेयरस्टाइल बन गई।

Leave a Comment