तलाक की खबरों के बीच क्या युजवेंद्र चहल ने किया इस हसीना को प्रपोज बीवी धनाश्री वर्मा से अलग होने की अफवाहों के बीच ही क्या फिर से प्यार में डूबे यूजी हमेशा हमेशा के लिए धनाश्री से अलग होने के रूमर्स के बीच जहल का आया इस 28 साल की खूबसूरत एक्ट्रेस पर दिल प्रपोज कर कह दी अपने दिल की बात जी हां पॉपुलर यूट्यूब धनाश्री वर्मा और इंडियन क्रिकेटर चहल तलाक की खबरों से बीते लगभग एक महीने से खूब सुर्खियों में बने हुए हैं।
वहीं इन रूमर्स को और भी पुख्ता किया युजवेंद्र और धनाश्री के अकाउंट्स ने जहां से युजी ने अपनी शादी की सारी यादों का नामो निशान मिटा दिया है तो धनाश्री ने भी चहल को फॉलो करना बंद कर दिया इतना ही नहीं दोनों ने कई-कई बार अपनी अपनी स्टोरीज के जरिए एक दूसरे पर तीखा और इनडायरेक्ट वार भी किया है लेकिन तलाक की खबर के बीच इंडियन क्रिकेटर युजवेंद्र चहल को दूसरी बार प्यार होने की चर्चा शुरू हो गई है और ऐसे दावे किए जा रहे हैं कि 28 साल की जारा यास्मीन को यूजी ने प्रपोज किया है।
वेल ये दावे हमारे नहीं बल्कि उन सोशल मीडिया यूजर्स के हैं जो लगातार यूजी का नाम अब इस हसीना के साथ जुड़ता देख और सुन रहे हैं बता दें कुछ दिनों से युजवेंद्र चहल को लेकर यह बातें कही जा रही हैं कि क्रिकेटर ने 28 साल की एक्ट्रेस जारा यास्मीन को शादी के लिए प्रपोज किया है सोशल मीडिया पर कहा तो यह भी जा रहा है कि यूजी और जारा एक दूसरे के प्यार में हैं और जल्द ही शादी कर सकते हैं।
लेकिन यहां आपको हम बता दें कि क्रिकेटर यजद चहल के साथ अपना नाम जुड़ता देख खुद एक्ट्रेस जारा ने अपना रिएक्शन दे दिया है और अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में युजी के साथ अपने रिश्ते का सच भी बता दिया है जारा ने हालिया इंटरव्यू में बताया कि वह और क्रिकेटर युजवेंद्र सिर्फ अच्छे दोस्त हैं जारा ने कोविड के टाइम का एक इंसिडेंट भी शेयर किया और कहा कोरोना के दौर में हम दोनों ने मास्क के इस्तेमाल और सुरक्षा उपायों समेत साल की जारा यास्मीन ने सोशल मीडिया पर चल रही युजवेंद्र के साथ डेटिंग शादी और प्रपोज की खबरों के फिजूल होने के दावे किए हैं और उन्हें झूठा भी बताया है जारा ने कहा कि यह बातें बेसलेस और एक मनगढ़ंत अफवा से ज्यादा कुछ नहीं थी खैर अब खुद जारा ने युजवेंद्र के साथ अपने नाम जुड़ने पर सबको साफ-साफ यह बता दिया कि यह सच नहीं है।
इसी के साथ फिलहाल देखना यह होगा कि अलग-अलग रह रहे युजवेंद्र और धनाश्री अपने सेपरेशन की खबरों पर ऑफिशियल कब तक रिएक्ट करेंगे बहरहाल बात युजवेंद्र सिंह और धनाश्री वर्मा की मैरिड लाइफ की करें तो यह दोनों लंबे समय तक डेटिंग के बाद शादी के बंधन में में बंधे थे 9 अगस्त 2020 को युजवेंद्र ने कुछ तस्वीरें शेयर कर बताया था कि धनाश्री वर्मा के साथ उनका रोका हो गया है इसके बाद 22 दिसंबर 2020 को युजवेंद्र और धनश्री ने इंटीमेट वेडिंग की थी अपनी शादी की तस्वीरें भी चहल ने इ पर शेयर की थी शादी के 4 साल पूरे होने के कुछ वक्त पहले ही अब यह जोड़ी तलाक लेने की खबरों के चलते खूब सुर्खियों में बनी हुई है।