शाहिद कपूर की देवा फाइनली थिएटर्स में रिलीज हो गई है देश भर के अलग-अलग हिस्सों में इसके शोज चल रहे हैं फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखकर निकली जनता सोशल मीडिया पर फिल्म के बारे में चर्चा कर रही है देवा किसको कैसी लगी क्या अच्छा क्या बुरा लगा लोग अपनी अपनी बातें रख रहे हैं कुछ लोग ऐसे हैं जिन्हें यह पिक्चर बहुत अच्छी लगी किसी को शायद की एक्टिंग किसी को पिक्चर बिल्कुल पसंद नहीं आई तो कोई मेकर से चिढ़ा हुआ बैठा है.
रोशन एंड्रूज के डायरेक्शन में बनी देवा का जब से टीजर आया था तभी से लोग यह फिल्म देखने के लिए काफी एक्साइटेड थे शाहिद का कबीर सिंह वाला अवतार लोगों को इस फिल्म की ओर और आकर्षित कर रहा था कुछ लोगों ने कहा कि रोशन शाहिद को किस तरह स्क्रीन पर प्रेजेंट करते हैं यह भी देखने में मजेदार होगा लोग अब देवा देखने के बाद शाहिद की एनर्जी की काफी तारीफ कर रहे हैं एक यूजर ने लिखा इस साल की सबसे धमाकेदार कॉप ड्रामा फिल्म शाहिद कपूर की देवा आप आपका दिमाग घुमा देगी पूरी इंटरेस्टिंग स्टाइल और रॉ इमोशन से सजी फिल्म है एक और यूजर ने लिखा मास्टर पीस अलर्ट शाहिद कपूर ने अपने करियर की बेस्ट परफॉर्मेंस दी है रोशन ने बेहतरीन क्राफ्ट बनाया है देवा एक मस्ट वच फिल्म है.
एक और ने लिखा प्योर हार्ड कॉप मूवी शाहिद कपूर की सीटी मार परफॉर्मेंस स्टोरी बहुत अच्छी है पूजा हेगड़े ने भी बहुत अच्छा काम किया है हालांकि बहुत से लोगों को शायद की यह पिक्चर कतई पसंद नहीं आई ऐसे ही एक यूजर ने लिखा फिल्म इतनी बुरी है कि मैंने इंटरवल के टाइम पर ही थिएटर छोड़ दिया शाहिद कपूर एक दूसरे पुलिस वाले को इसलिए मारता है कि वह रिश्वत ले लेता है शाहिद की एक्टिंग भी बहुत बुरी है पूजा ने अच्छा काम किया है गाने भी बहुत बेकार हैं देवा के ट्रेलर आने के बाद से ही चर्चा थी कि रोशन की पृथ्वीराज सुख कुमारन की साथ बनाई हुई फिल्म मुंबई पुलिस का हिंदी रिमेक होगी एक यूजर ने इसका भी जिक्र किया और लिखा फिल्म बहुत फ्लैट है ये रिमेक है मगर इसका स्क्रीन प्ले बिल्कुल मैच नहीं करता इसकी स्टोरी ऑडियंस के स्टैंडर्ड से मैच नहीं करती.
शायद कपूर ने अपना बेस्ट देने की कोशिश की है पूजा हेगड़े का तो कोई रोल ही नहीं है गाने बहुत कमजोर है इंटरवल और क्लाइमैक्स अप टू द मार्क नहीं है ट्रेलर से यह साफ था कि देवा डार्क और वायलेंट किस्म की फिल्म होने वाली है सेंसर बोर्ड ने फिल्म को यूनिवर्सल एडल्ट सर्टिफिकेट दिया फिल्म में एक लिप लॉक सीक्वेंस था जिसके 6 सेकंड का हिस्सा हटाया गया एक जगह आपत्ति जनक जेस्चर भी किया गया था उसे भी बदला गया है कुछ हिस्सों में आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया गया था वहां भी बदलाव किए गए थे बाकी देवा की एडवांस बुकिंग देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह पहले दिन 7 करोड़ की ओपनिंग ले सकती है वीकेंड पर भी इसकी कमाई में इजाफा हो सकता है.