वेलकम 3 में अक्षय कुमार सहित दिखेंगे ये 34 एक्टर्स।

सितंबर 2023 में अक्षय कुमार की फिल्म वेलकम थ्री यानी वेलकम टू द जंगल को एक टीजर के साथ अनाउंस किया गया टीजर में 30 से ज्यादा एक्टर्स दिखे सुनील शेट्टी रवीना टंडन दिशा पटानी संजय दत्त परेश रावल और जॉनी लीवर जैसे नाम शामिल थे फिल्म के टीजर से ही तगड़ी हाइप बन गई उसकी वजह यह कि अब तक इतने सारे एक्टर्स को इतनी बड़ी फिल्म के छत के नीचे नहीं लाया गया था.

तब खबर आई थी कि 2024 में वेलकम टू द जंगल रिलीज होने वाली है लेकिन तब तक फिल्म की आधी शूटिंग भी नहीं हुई थी मीडिया में ये खबरें भी चली कि फिल्म ठंडे बस्ते में जा रही है मगर ऐसा नहीं हुआ है फिल्म के डायरेक्टर अहमद खान ने हाल ही में बॉलीवुड बबल से बात की उन्होंने फिल्म की कहानी को लेकर डिटेल शेयर की हैं बताया कि फिल्म में सारे किरदार एक दूसरे से ही रहे हैं उन्होंने बताया पूरी पिक्चर ही ऐसी है सब रहे हैं एक दूसरे के साथ जैसे तुम और हम रहे हैं और बीच में कोई तीसरा आया तुम कहोगे कि तू बीच में क्यों बोल रहा है तू उसे क्यों बोल रहा है पूरी फिल्म ही ऐसी है जो आमतौर पर वास्तविकता में होता है ना वह यहां फिल्म में हो रहा है आईडिया था कि सभी एक्टर्स को एक साथ लाया जाए शूट हो गया फोटो शूट भी हो गया वीडियो बन गया पर डेट्स लेना 34 एक्टर्स हैं फरीदा जलाल है.

किरण कुमार हैं आफताब जैकी श्रॉफ यह सब भी हैं इतने सारे भरे हुए हैं फिल्म में डेट लेने गए तो हर कोई बिजी 15 के डेट मिल गए हैं 19 के बाकी हैं फिर 25 के हो गए और नौ के बाकी हैं मैंने सोचा कि नौ के बिना शूट कैसे करेंगे रिक्वेस्ट करो उनसे बात करो ऐसा करके हमने फिल्म शुरू कर दी सेट पर सभी एक्टर्स को इस बात का डर था कि यह कैसे होगा.

अहमद ने आगे बताया कि उनके सेट पर 54 वैनिटी वैंस खड़ी रहती थी उसके बाद टेक्निशियंस की करीब 200 गाड़ियां आती थी वो बताते हैं कि उन्हें इस बात की भी चिंता रहती थी कि इन गाड़ियों के लिए जगह कैसे बनाई जाएगी उन्हें इतने सारे एक्टर्स को एक साथ मैनेज करना था आपको बता दें वेलकम 3 को भारी भरकम बजट पर बनाया गया है यह क्रिसमस 2025 पर रिलीज होने वाली है.

Leave a Comment