साल 2000 में आई राज कंवर द्वारा निर्देशित फिल्म बादल ने अपनी रिलीज के 25 साल पूरे कर लिए हैं आइए जानते हैं आज इस फिल्म के सिल्वर जिव के मौके पर कुछ अनसुनी कहानियां एनिमल फिल्म से पहले भी बॉबी देओल पहली बार बादल फिल्म में ग्रे सेड रोल में नजर आ चुके हैं यह फिल्म 11 फरवरी सन 2000 में सिनेमा घरों में रिलीज हुई थी जो एक्शन और रोमांस से भरपूर थी और इस फिल्म को दर्शकों ने बहुत पसंद भी किया था.
आज भी यह फिल्म दर्शकों के बीच उतनी ही पॉपुलर है जितनी उस समय हुआ करती थी फिल्म बादल को रिलीज हुए 25 साल पूरे हो चुके हैं रिलीज के समय यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी एक इंटरव्यू में बॉबी देओल ने बताया था कि बादल के निर्देशक राज कवर ने उन्हें इसकी कहानी से पहले कई कहानियां सुनाई लेकिन वह उन्हें पसंद नहीं आई फिर बॉबी ने राज को अमेरिकन फिल्म हैरिसन फोर्ड और ब्रैड पिट अभिनित डेविल्स ओन के बारे में बताया और इस फिल्म से वह प्रभावित हुए जिसके बाद उन्होंने बादल फिल्म को बनाने का मन बनाया कहा जाता है कि बादल फिल्म की पटकथा इस फिल्म से प्रेरित है और इसकी कहानी थोड़ी बहुत उस फिल्म से मिलती है.
दरअसल बादल के निर्देशक राज कवर के माता-पिता के साथ भी इस फिल्म में दिखाई गई जैसी घटना घटती है जिसमें निर्देश देक के माता-पिता की मौत हो गई थी इस घटना पर आधारित फिल्म राज कंवर कई दिनों से बनाना चाहते थे इस कहानी के बारे में व बॉबी देओल को पहले ही बता चुके थे कहा जाता है कि बादल फिल्म 1984 के से भी प्रभावित थी जिसमें यह दिखाया जाता है कि मजबूरी में आपको गलत रास्ता चुनना पड़ता है जो इस फिल्म में बॉबी देओल के साथ होता है रिपोर्ट्स के अनुसार निर्देशक राज कवर बादल फिल्म को जल्दी बनाने के मूड में थे लेकिन बॉबी देओल की बरसात फिल्म को बनने में लगभग 5 साल लग गए इस कारण फिल्म में थोड़ी देरी हो गई फिल्म के नाम बादल के पीछे भी जबरदस्त कहानी है.
दरअसल बरसात फिल्म का नाम ही बादल या जान रखने की कवायद हो रही थी लेकिन फिर यह नाम नहीं रखा गया फिर बरसात फिल्म में बॉबी देओल का नाम बादल ही रखा गया था फिर बाद में राज कवर ने जान और बादल दोनों फिल्में बनाई जिसमें बॉबी देवल को मुख्य भूमिका में लिया गया बादल फिल्म बॉबी देओल की पहली फिल्म थी जिसमें वह छोटे बालों में नजर आए थे बॉबी के इस लुक को देखकर लोग चौक गए थे क्योंकि इससे पहले की फिल्मों में फैंस ने उन्हें बड़े लंबे बालों वाले लुक में ही देखा था बरसात फिल्म में वह बड़े बालों में नजर आए थे हालांकि बादल फिल्म में शुरुआत में वह कुछ देर के लिए बड़े बालों में नजर आए फिर पूरी फिल्म में वह छोटे बालों में ही नजर आए रांच कवर द्वारा निर्देशित इस फिल्म का प्रोडक्शन सलीम अख्तर और समा अख्तर ने किया था.
इस फिल्म में छह गाने थे जिसमें अन्नू मलिक ने म्यूजिक दिया और उदित नारायण सोनू निगम और आदि गायकों ने फिल्म के गानों को आवाज दी थी फिल्म के गाने यार मेरे यारा तुझे देख के दिल मेरा डोले जुगनी जुगनी जैसे गानों ने लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया था इस फिल्म में बॉबी देओल रानी मुखर्जी के अलावा अमरीशपुरी जॉनी लीवर और आशुतोष राणा भी अहम भूमिकाओं में थे बतौर सोलो अभिनेता बॉबी देओल की 25 साल पहले आई बादल ही वो आखिरी फिल्म थी जो सिनेमा घरों में हिट साबित हुई थी इस फिल्म के अलावा बॉबी की जो भी फिल्में हिट हुई हैं.
वे या तो मल्टीस्टारर फिल्में रही या दो अभिनेताओं पर फिल्माई गई फिल्में रही हैं वहीं इस फिल्म का बजट 10 करोड़ था लेकिन इस फिल्म ने 26 करोड़ वर्ल्ड वाइड कमाए थे और बॉक्स ऑफिस पर यह हिट साबित हुई थी रिपोर्ट्स के अनुसार बादल फिल्म में कास्टिंग के दौरान बतौर नायिका पहले अभिनेत्री सुष्मिता सेन और करिश्मा कपूर को कास्ट किया जाना था.लेकिन वे दोनों ही अपनी फिल्म बीवी नंबर वन की शूटिंग में व्यस्त थी एक समय महिमा चौधरी का नाम भी चर्चा में था लेकिन फिर लास्ट में रानी मुखर्जी को कास्ट कर लिया गया.