इस वक्त एक बड़ी खबर महाराष्ट्र से आ रही है अभिनेता अतुल परचुरे की निधन हो गई है अतुल लंबी बीमारी से जूझ रहे थे इस वक्त एक बड़ी खबर आपको बता रहे हैं अतुल लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे थे 57 की आयु में दुनिया को वल विदा कहा भट्ट कैंप की फिल्म तुमसा नहीं देखा से उन्हें हिंदी इंडस्ट्री में खास पहचान मिली थी।
इसके अलावा गोलमाल ढोल कलयुग कपिल शर्मा सो जैसे नामी शो और फिल्मों का हिस्सा रह चुके हैं मराठी फिल्म जगत में जाना माना चहरा रहे हैं आपको बता दें सीएम ने उनकी मौत पर शुख व्यक्त किया है।
इस वक्त एक बड़ी खबर आपको बता रहे हैं अभिनेता अतुल पर चूरे की मौत हो गई है अतुल लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे थे 57 की आयु में उन्होंने दुनिया को अलविदा कहा।