एक दौर था जब कथावाचक डॉकर अनिरुद्ध आचार्य महाराज बिग बॉस और सलमान खान को कोसते थे शो को ट्रोल करते हुए उनके कई वीडियोस वायरल है करोड़ों का ऑफर मिलने के बाद भी उन्होंने शो को ठुकरा दिया था लेकिन जब फैंस ने अनिरुद्ध आचार्य को बिग बॉस 18 के लॉन्च पर देखा तो हैरान हो गए जबरदस्त ट्रोलिंग देख अनिरुद्ध आचार्य ने सलमान का शो अटेंड करने को लेकर हुई।
गलतफहमी दूर की है को भी उनके शो में जाने से तकलीफ हुई है तो वो माफी मांगते हैं अनिरुद्ध आचार्य ने बताया कई को गलतफहमी है कि मैं शो का हिस्सा हूं लेकिन मैं शो का कंटेस्टेंट नहीं बल्कि बतौर गेस्ट वहां गया था 50 बार मैंने कलर्स का ऑफर ठुकराया था बार-बार वो बुला रहे थे जब मैं नहीं माना तो उन्होंने कहा बस अतिथि बनकर आ जाइए 18 कंटेस्टेंट्स को आशीर्वाद दे देना।
अगर कोई आशीर्वाद लेने के लिए बस दो घंटे के लिए बुलाएगा तो नहीं जाना चाहिए मैंने वहां जाकर भगवत गीता का ही प्रचार किया है अंत में महाराज जी ने माफी मांगते हुए कहा यदि मेरे बिग बॉस में जाने से किसी सनातनी का दिल दुखा है तो मैं सारे सनातनी हों से करोड़ों बार माफी मांगूंगा दी गई।