अभिषेक बच्चन एक बेहतरीन एक्टर होने के साथ एक परफेक्ट फैमिली मैन भी है अभिषेक अपने परिवार से काफी करीब है हालांकि कुछ समय से पत्नी ऐश्वर्या संग अभिषेक का रिश्ता टॉक ऑफ द टाउन बना हुआ है ऐसी चर्चा है कि दोनों के बीच अनबन जल रही है।
इसी बीच अब अभिषेक बच्चन और उनकी बहन श्वेता बच्चन का एक पुराना इंटरव्यू वायरल हो रहा है जिसमें अभिषेक ने यह खुलासा किया था कि वह पत्नी ऐश्वर्या और मां जया बच्चन में से किससे ज्यादा डरते हैं अभिषेक बच्चन जब अपनी बहन श्वेता संग करण जोहर के शो कॉफी विद करण में आए थे तब करण ने से पूछा था कि वो ऐश्वर्या और जया मिसी किससे ज्यादा डरते हैं इस पर अभिषेक ने मां जया का नाम लिया था।
लेकिन अभिषेक को बीच में टोक हुए उनकी बहन श्वेता ने कहा था कि अभिषेक अपनी पत्नी ऐश्वर्या से ज्यादा डरते हैं करण जोहन ने अभिषेक से यह भी पूछा था क्या वो ऐश्वर्या संग अपने रिश्ते में कुछ चीज बदलना चाहते हैं इस पर अभिषेक ने कहा था कि ऐसा कुछ नहीं है जिसे मैं बदलना चाहूंगा क्योंकि ऐश्वर्या से मेरा रिश्ता ठीक वैसा ही है जैसा मैं चाहता था अभिषेक की बात पर बहन श्वेता ने कहा था कि अभिषेक मां के बारे में बोलने से पहले जरा भी नहीं सोच रहे जबकि अपनी वाइफ के बारे में हर चीज सोच कर बोल रहे हैं।