जया बच्चन की बात सुन खूब रोईं ऐश्वर्या राय पति अभिषेक भी देखते रहे।

ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन अपने रिश्ते को लेकर लंबे वक्त से चर्चा में है दोनों के रिश्ते को लेकर तलाक की खबरें आ रही है हालांकि परिवार वालों ने कभी भी इस पर कोई रिएक्शन नहीं दिया है बीते दिनों ऐश्वर्या राय एसआईआईएमए अवार्ड्स में हिस्सा लेने पहुंची हुई थी इस दौरान उनके हाथ में वेडिंग रिंग ना दिखने के बाद तलाक की अफवाह दोबारा उड़ने लगी।

बेटी आराध्या भी काफी ट्रोल हुई इस वक्त जया बच्चन के पुराने इंटरव्यूज काफी वायरल हो रहे हैं जिसमें वह बहू ऐश्वर्या राय को लेकर बातचीत करते नजर आ रही हैं हालांकि शुरुआत से ही दोनों की बंटिंग काफी अच्छी रही है जया बच्चन कई इंटरव्यू में बहू ऐश्वर्या की तारीफ भी करते दिखाई दी हालांकि ऐश्वर्या अभिषेक की शादी के बाद अवार्ड फंक्शन में जया बच्चन ने बहू को लेकर ऐसा कुछ कहा था कि वह रोने लग गई थी वह कहती है मैं एक लवली गर्ल की सास बन गई हूं उनमें मुझे बहुत वैल्यू है साथ ही प्यारी सी स्माइल है।

आपको बताते हैं कि आपसे बहुत प्यार करते हैं सब और परिवार में आपका स्वागत है जब जया बच्चन स्टेज पर बीच दे रही थी तो ऐश्वर्या राय पति अभिषेक बचन के साथ बैठी होती हैं इस दौरान सास की बात सुनकर खुद को कंट्रोल नहीं कर पाती और रोने लगती है।

Leave a Comment