बिग बॉस 18 में बतौर कंटेस्टेंट बनकर शामिल हुए मधुबाला एक्टर विवियन डिसेना जब से शो में पहुंचे हैं तभी से उनकी पर्सनल लाइफ सुर्खियों का हिस्सा बनी हुई है आखिर पहली बीवी से तलाक इस्लाम कबूल ने और दूसरी शादी बेटी के होने के बाद एक्टर सलमान खान के कंट्रोवर्शियल शो में एक के बाद एक वजह से चर्चा जो बचोर रहे हैं।
तो अब एक्टर ने एक और वजह से जमाने की अटेंशन को ग्रैब कर लिया है भाई आखिर विव्य ने शो में अपनी निजी जिंदगी की पूरी कहानी नी जो सुनाई है जी हां बीबी 18 के लेटेस्ट एपिसोड में विव्य ने शो की दूसरी कंटेस्टेंट और 90 की खूबसूरत एक्ट्रेस रही शिल्पा शिरोडकर के सामने अपनी जर्नलिस्ट पत्नी के बारे में बात करते हुए लव स्टोरी सुनाई और यह भी खुलासा किया कि उनका यह रिश्ता कैसे शुरू हुआ और साथ ही विव्य ने वहाबी संग अपने तलाक का भी खुलासा किया।
विव्य ने शिल्पा से कहा हमारी शुरुआत प्रोफेशनल थी मैंने उसे चार महीने इंतजार करवाया क्योंकि वो मेरा इंटरव्यू लेना चाहती थी वो अभी भी मुझसे बदला ले रही है उसने काफी समय इंतजार करने के बाद मुझे मैसेज किया और कहा कि मैं बहुत अनप्रोफेशनल और अहंकारी हूं मैंने जवाब में लिखा डियर मिस नोरिन मैं नहीं जानता आप किसके बारे में बात कर रही हैं लेकिन जिसके बारे में आपने बताया वैसा मैं नहीं हूं इसके बाद 24 से 48 घंटे के बाद इंटरव्यू हुआ और हम जुड़ गए यह एक ऑनलाइन इंटरव्यू था आगे विव्य ने बताया कि हमारी आमने सामने मुलाकात तब हुई।
जब मैं मिस्र में एक इवेंट के लिए गया था मेरा एक्स वाइफ वाब से लॉक डाउन में तलाक भी फाइनल हो गया था जिसके बाद यह एक नई जिंदगी की ओर सिग्नल था विव्य ने आगे अपनी दूसरी बीवी को लेकर यह भी कहा मैं उनके साथ साल नहीं गिनता उन्हें मुझे समझने और बर्दाश्त करने के लिए काफी साल लगे रिश्ते में बर्दाश्त करना बहुत जरूरी है और जिंदगी आपको यही सिखाती है मेरे विवाद और रवैए में बदलाव रातों-रात नहीं हुआ।
कुल मिलाकर मैं यही कहूंगा लड़की सॉलिड है बॉस और मैं उसे अपनी जिंदगी में रखने के काबिल हूं आपको बता दें कि विविन की पहली शादी एक्ट्रेस वाबीस से हुई थी शादी के बाद दोनों ने अच्छा वक्त भी बिताया लेकिन फिर कुछ समय बाद दोनों के रिश्ते में दरार भी पड़ने लगी वाबीस ने शादी के 3 साल बाद 2016 में तलाक की अर्जी दी थी और फिर लंबी जंग लड़ने के बाद साल 2021 में दोनों का तलाक हो गया हालांकि फैंस को आज तक यह नहीं पता चला है कि इन दोनों का तलाक किस वजह से हुआ था।
वाब से तलाक के बाद विव्य ने नूरन अली से 2022 में शादी कर ली थी क्रिश्चियन परिवार से ताल्लुक रखने वाले विव्य ने नूरन से शादी के लिए ही इस्लाम भी कबूला था कपिल की एक बेटी लिन विवियन डिसेना भी है हालांकि एक्टर ने अभी भी अपनी फैमिली को लाइमलाइट की दुनिया से दूर ही रखा हुआ है दूसरी तरफ जब से विव्य बिग बॉस 18 के घर में गए हैं तब से ही उनकी पत्नी नूरा नरी लगातार सोशल मीडिया के जरिए उन्हें प्रमोट कर रही हैं और उनसे जुड़ी हर चीज पर रिएक्शंस भी दे रही हैं।