एक्टर विवेक ओबेरॉय अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी खुलकर बात करते हैं. वो फैंस को अपनी लव लाइफ के बारे में कई बार बता चुके हैं. इस बार विवेक ने अपने पहले प्यार के बारे में बताया है. जिनकी 17 साल की उम्र में निधन हो गई थी. विवेक ने खुलासा किया है कि उनकी पहली गर्लफ्रेंड की निधन बीमारी की वजह से हुई थी. उसके बाद उनका हाल बहुत बुरा हो गया था. जिसके बारे में भी उन्होंने बताया है.
विवेक ने मैंस एक्सपी को दिए इंटरव्यू में बताया कि मुझे लगा था कि ये वो ही है. मैं कॉलेज में हम दोनों को साथ शादी करते, हमारे बच्चों के बारे में सोचता था. मैंने दिमाग में अपनी पूरी लाइफ प्लान कर ली थी. जब मैं उससे और उसकी फैमिली ने कॉन्टैक्ट नहीं कर पा रहा था तो मैंने उसके कजिन को कॉल किया. उसने मुझे बताया कि वो हॉस्पिटल में है.
विवेक ने आगे कहा- जैसे ही मुझे पता चला तो मैं भागकर हॉस्पिटल गया. हम 5-6 सालों से रिलेशनशिप में थे और वो मेरे सपनों की लड़की थी. उसके बाद मुझे पता चला कि वो की फाइनल स्टेज पर थी. ये मेरे लिए शॉक था. सब कुछ करने के बाद भी उसका दो महीने में निधन हो गया. मैं पूरी तरह से टूट गया था.
विवेक ने साल 2010 में प्रियंका अलवा से शादी की थी. ये कपल अब दो बच्चों के पेरेंट्स हैं. विवेक की फैमिली ज्यादातर दुबई में रहती है. प्रियंका के बारे में बात करते हुए विवेक ने कहा- प्रियंका के साथ मेरी कमिटमेंट अलग है. 14 साल की शादी में मैं हर दिन उसे देखता हूं और खुद से पूछता हूं, यूनिवर्स की सभी महिलाओं में से, क्या मैं अभी भी उसे चुनूंगा? और जवाब है हां, मैं अभी भी उसे चुनूंगा.