विवियन की प्रोफेशनल से ज्यादा पर्सनल लाइफ सुर्खियों से भरी रही है.विवियन ने 2013 में वाहबिज दोराबजी से पहली शादी की थी.
हालांकि, 2021 में 8 साल बाद दोनों का तलाक हो गया.दोनों की पहली मुलाकात प्यार की एक कहानी शो में हुई थी.एक्टर ने 2022 में इजिप्ट की जर्नलिस्ट नौरान अली से दूसरी शादी कर ली
दोनों ने काफी गुपचुप तरीके से शादी की थी.उसके बाद विवियन ने धर्म बदलकर हर किसी को चौंका दिया.एक्टर का जन्म ईसाई धर्म में हुआ था लेकिन अब वो मुस्लिम धर्म फॉलो करते हैं.