तैयार हुआ विराट अनुष्का का हॉलीडे होम 13 करोड़ की कीमत में बना है आलीशान घर अकाय वाम का संग करेंगे गृह प्रवेश तो वोट से अलीबाग पहुंचा सारा सामान किंग कोली और उनकी एक्ट्रेस वाइफ अनुष्का शर्मा इन दिनों अपने देश आए हुए हैं लंदन से ऑस्ट्रेलिया का सफर कर अब विरुष्का की गाड़ी इंडिया में रुकी हुई है नए साल के दूसरे हफ्ते में ही बॉलीवुड और क्रिकेट वर्ल्ड के पावर कपल अपने दोनों बच्चों स्वामिक और अकाय के साथ सबसे पहले वृंदावन में प्रेमानंद महाराज जी से मिलने पहुंचे नुष्का ने महाराज जी से अपने लिए प्रेम और भक्ति मांगी तो लाइफ में आई असफलताओं को लेकर भी प्रेमानंद जी से शिक्षा ली तो वृंदावन से निकलकर विराट अनुषका ना तो दिल्ली गए और ना ही मुंबई में मौजूद अपने 34 करोड़ के अपार्टमेंट में बल्कि यह कपल तो पहुंच गया.
मुंबई से सच अलीबाग में मौजूद अपने लग्जरी फार्म हाउस पर जी हां इन दिनों अपने फ्री टाइम को विराट और अनुष्का अलीबाग में बिता रहे हैं जहां दोनों अपने बेटे और बेटी के साथ हैं हां बस बीच-बीच में विराट और अनुष्का दोनों ही अलीबाग से मुंबई अपने काम के सिलसिले में आ जा रहे हैं तो अब विराट और अनुष्का अपने अलीबाग वाले 13 करोड़ के सुपर लग्जरी हॉलीडे होम में गृह प्रवेश भी करने जा रहे हैं.
जी हां सुनने में थोड़ा अजीब जरूर है लेकिन लेटेस्ट मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो बात कुछ ऐसी ही है अब यह जानकारी तो e24 आपको काफी समय पहले ही दे चुका है कि अनुष्का विराट ने साल 2022 में अपने लिए एक लग्जरी होम खरीदा था इसके लिए उन्होंने 13 करोड़ की मोटी रकम भी चुकाई थी दो सालों में इस कपल ने अपना काफी वक्त अलीबाग में बिताया भी है सोशल मीडिया पर भी विरुष्का के हॉलिडे होम का इनसाइड नजारा सामने आ चुका है.
हालांकि अभी तक कपल ने ऑफिशियल अपने घर में गृह प्रवेश नहीं किया था तो अब लग्जरी घर के मालिक बनने के बाद विरुष्का गृह प्रवेश की तैयारियां भी कर चुके हैं आखिर तभी तो बोट से गृह प्रवेश का सारा सामान आज अलीबाग पहुंचाया जा चुका है इस नजारे की कुछ तस्वीरें भी इंटरनेट पर सामने आई हैं जिनमें कपल के स्टाफ को ढेर सारे बैग्स लेकर बोट से अलीबाग जाते हुए देखा गया है बड़ी-बड़ी थैलियों में पूजा का सामान गेटवे ऑफ इंडिया पर लगी जेटी के द्वारा भेजा गया है जिसके बाद सोशल मीडिया यूजर्स यही कयास लगा रहे हैं कि अब विराट और अनुष्का दोनों बच्चों के साथ अपने हॉलीडे होम में घर प्रवेश करने वाले हैं हालांकि इसकी ऑफिशियल कंफर्मेशन अभी नहीं हुई है यहां बात विराट अनुष्का के हॉलिडे होम की की जाए तो यह अलीबाग में स्थित है जो कि काफी आलीशान है.
आईलैंड पर बने विरुष्का के घर में हर लग्जरी सुविधा मौजूद है इस घर का कोना कोना बेशकीमती चीजों से सजा हुआ है गौरतलब है कि अनुष्का और विराट कोहली अपने दूसरे बच्चे अकाई कोहली के जन्म के बाद से ही ज्यादातर समय लंदन में ही बिता रहे थे अकाई का जन्म भी पिछले साल विदेश में ही हुआ था तो विराट अनुष्का बच्चों संग पपराजी से दूर अलीबाग में क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं .