करिश्मा कपूर की बेटी का हुआ गजब का मेकओवर मामा आदर जैन की शादी में समायरा ने दिखाए हीरोइनों वाले तेवर वाइट गाउन पहन 19 साल की समायरा ने चुराई लाइमलाइट तस्वीर देख लोग बोले लोलो की बेटी का फ्यूचर बॉलीवुड में है ब्राइट.
जी हां एक तस्वीर सिर्फ एक तस्वीर के जरिए करिश्मा कपूर की डार्लिंग डॉटर समायरा कपूर ने सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दी है आखिर लंबे वक्त बाद कैमरों के सामने आई समायरा इस बार अपने सुपर ग्लैमरस लुक से लोगों का ध्यान जो चुरा ले गई है भाई इस बात में तो कोई दो राय नहीं कि करिश्मा कपूर की बेटी समायरा को खूबसूरती अपनी गॉर्जियस मम्मा से विरासत में मिली है हालांकि स्टार मम्मी की बेटी होने के बावजूद समायरा कैमरों की नजरों से दूर रहना ही पसंद करती है.
लेकिन इस बार जब समायरा कैमरों के सामने आई तो सारी की सारी लाइमलाइट छी ले गई दरअसल कपूर परिवार की यह फैमिली फोटो सोशल मीडिया पर बेहद वायरल हो रही है मौका था करिश्मा करीना और रणबीर के कजिन ब्रदर आदर जैन और आलेखा आडवाणी की शादी का लोहड़ी से ठीक एक दिन पहले 12 जनवरी को आदर और आलेखा ने अपनी फैमिली और फ्रेंड्स की मौजूदगी में गोवा में इंटीमेट वेडिंग की थी जहां करीना रणबीर और आलिया ने इस फैमिली वेडिंग को स्किप किया तो वहीं करिश्मा कपूर भाई और भाभी की शादी में शरीक हुई थी खुद लोलो ने आदर और आलेखा की शादी की झलक कई तस्वीरें और वीडियोस शेयर करके फैंस को दिखाई थी और अब इसी शादी से सामने आई है.
कपूर्स की यह फैमिली फोटो जिसमें सभी न्यूली मैरिड कपल के साथ स्माइलिंग पोज दे रहे हैं हालांकि इस तस्वीर के सुर्खियों में छाने की वजह बनी है करिश्मा की लाडली समायरा फैमिली ग्रुप में सबसे कोने में खड़ी समायरा गजब की खूबसूरत दिख रही है मा आदर की बीच वेडिंग में समायरा ने वाइट कलर की स्टाइलिश पार्टी गाउन पहनी थी थाई हाई स्लेट वाली इस गाउन में समायरा अपनी कर्वी फिगर फ्लोट करती दिख रही हैं कंधों तक छोटे और खुले बालों में समायरा पहले से काफी बदली नजर आ रही हैं उनके चेहरे पर भी गजब का कॉन्फिडेंस देखने को मिल रहा है इसके अलावा भी एक तस्वीर में समायरा की हल्की सी झलक कैद हुई है जिसमें वह अपनी मम्मी के साथ नजर आ रही हैं बता दें कि लंबे वक्त से करिश्मा की बेटी समायरा भी स्पॉट नहीं हो रही थी हर जगह करिश्मा को अकेले ही देखा जाता था लेकिन अब इस एक तस्वीर के जरिए ही समायरा ने सोशल मीडिया पर बस क्रिएट कर दिया है.
19 साल की समायरा को देख लोगों का कहना है कि करिश्मा की बेटी अब हीरोइन बनने के लिए पूरी तरह से तैयार है हालांकि आपको बता दें कि करिश्मा के बच्चों का अभी तक बॉलीवुड में आने का कोई इरादा नहीं है समायरा और कियान दोनों ही बेहद कैमरा शाय हैं.