पेरिस ओलंपिक में डिसक्वालीफाई हुई भारतीय पहलवान विनेश फोगाट की स्वदेश वापसी हो गई है वह आज यानी शनिवार 17 अगस्त की सुबह दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पहुंची जहां ढोल ताशों के साथ उनका भाव्य स्वागत हुआ इस दौरान पहलवान बजरंग पुनिया और साक्षी मलिक भी नजर आए।
बजरंग और साक्षी से मिलकर विनेश अपनी आंसुओं पर कंट्रोल नहीं कर पाई और फूट-फूट कर रोने लगी साक्षी मलिक ने विनेश के स्वागत परण एन आई से कहा विनेश ने देश के लिए जो किया है वह बहुत कम लोग कर पाते हैं उसे और अधिक सम्मान और सराहना मिलनी चाहिए उसने पदक के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास किया।
वहीं विनेश की वापसी का एक और वीडियो सामने आया है जिसमें वह गाड़ी में दिखाई दे रही हैं और इस दौरान भी उनकी आंखें नम है एयरपोर्ट पर विनेश के स्वागत के लिए फैंस और मीडिया का जमावड़ा लगा हुआ था। वह गाड़ी पर बैठकर एयरपोर्ट से निकली इस दौरान उन्हें कई फूलों की मालाएं भी पहनाई गई।