विकास सेठी ने मरने से पहले मां के लिए आखरी पोस्ट में क्या लिखा।

निधन के बाद विकास सेठी का आखिरी पोस्ट हो रहा है वायरल बता दें आपको कि विकास ने अपने आखिरी पोस्ट में मां के लिए लिखा था खास संदेश क्या है वह पोस्ट आखिर क्या लिखा था विकास ने मरने से पहले अपनी मां के लिए आखिरी बार चलिए आपको बता देते हैं विकास सेठी टीवी का जाना पहचाना नाम विकास सेठी का 48 साल की उम्र में अचानक निधन हो गया ।

एक्टर की मौत के बारे में उनकी पत्नी जानवी सेठी ने जानकारी दी विकास की मौत काडे कर अरेस्ट से हुई है वहीं फैंस और तमाम सेलेब्स विकास के अचानक निधन से काफी ज्यादा शॉक्ड है और सोशल मीडिया पर फैंस उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं बता दें विकास ने कई सारे सीरियल्स में काम किया है वो बॉलीवुड में भी कभी खुशी कभी गम जैसी फिल्मों में सपोर्टिंग रोल करते नजर आ चुके हैं और अब जब वह इस दुनिया में नहीं रहे तो उनका आखिरी [संगीत] [संगीत] रे पोस्ट की थी और उनके लिए अपना प्यार और ग्रेटी ूडल किया था गरम जोशी और स्नेह से भरी यह पोस्ट उनकी मां के साथ उनके गहरे रिश्ते को दर्शाती है।

विकास ने पोस्ट का कैप्शन दिया हैप्पी मदरस डे लव यू मॉम और यह विकास का जो पोस्ट है यह उनके [संगीत] री बार उन्होंने जो पोस्ट शेयर किया था व उन्होंने अपनी मां को डेडिकेट किया था हम सब जानते हैं कि विकास अब इस दुनिया में नहीं रहे विकास का अंतिम संस्कार हो गया है वह पांच तत्त्वों में विलीन हो गए हैं इतना ही नहीं उनकी मां का हाल भी बुरा है जवान बेटे को अपनी आंखों के सामने खोना किसी भी मां के लिए किसी बड़े सदमे से कम नहीं है।

बता दें आपको कि जब आखिरी बार मां अपने बेटे को कफन में लिपटा देख रही थी तो मां रोए जा रही थी मां की आंखें नम थी मां की आंखों के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे थे और यह वीडियो आप देख सकते हैं आखिरी बार अंतिम विदाई देते हुए मां कैसे फूट-फूट कर रो रही है पत्नी का हाल भी बहुत ज्यादा बुरा है यहां तक कि मैं आपको बताना चाहती हूं कि विकास सेठी अपनी पत्नी और अपने जुड़वा बच्चों को भी अकेला छोड़ गए हैं।

Leave a Comment