मलायका अरोड़ा और उनका पूरा परिवार इन दिनों मुश्किल समय से गुजर रहा है 11 सितंबर को एक्ट्रेस के पिता अनल मेहता ने कर लिया था इस बीच तमन्ना भाटिया के बॉयफ्रेंड और एक्टर विजय वर्मा का मीडिया के बर्ताव को लेकर गुस्सा फूटा है दरअसल मलायका के पिता की की खबर सामने आते ही पपराजी और मीडिया वाले भी एक्ट्रेस की मां के घर के बाहर भीड़ लगा दी।
ऐसे में मीडिया के रवैया को लेकर विजय वर्मा ने अपनी भड़ास निकाली और इस दुख की घड़ी में मलायका समेत उनके परिवार को अकेला छोड़ने की अपील की है मलायका अरोड़ा के पेरेंट्स के घर इस समय कई सेलिब्रिटीज आ रहे हैं इनकी कवरेज के लिए मीडिया और पैबस उनकी हर तस्वीर क्लिक करने की कोशिश कर रहे हैं।
हालांकि इस मौके पर मीडिया कर्मी फोटोस के चक्कर में शोर शराबा करते दिखे जिससे सिलेब्स असहज भी महसूस करते नजर आए इस पूरे मामले को लेकर विजय वर्मा ने अपने एक्स हैंडल पर एक ट्वीट किया है उन्होंने लिखा है प्लीज शोकाकुल परिवार को अकेला छोड़ दो वैसे भी यह समय उनके लिए आसान नहीं है थोड़ा तो इंसानियत दिखाओ मीडिया वालों।