न मर्फी के साथ ट्यून और मिशन इंपॉसिबल फेम रेबेका फर्ग्यूसन भी नजर आएंगी उनके रोल से जुड़ी कोई जानकारी अभी सामने नहीं आई है फिल्म को टॉम हार पर डायरेक्ट कर रहे हैं चिया विक्रम की फिल्म थंगला को सीबीएफसी यानी सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन ने यूएस सर्टिफिकेट दिया है फिल्म 15 अगस्त को सिनेमा घरों में रिलीज होगी।
थंगला को पारण जीत ने डायरेक्ट किया है रणवीर सिंह की फिल्म धुरंधर को जिओ स्टूडियो प्रोड्यूस करेगा फिल्म को आदित्य धर डायरेक्ट कर रहे हैं पिंकविला ने एक सोर्स के हवाले से बताया है कि स्टूडियोज को फिल्म की स्क्रिप्ट काफी पसंद आई है।
रणवीर के साथ अक्षय खन्ना संजय दत्त आर माधवन और अर्जुन रामपाल भी इंपॉर्टेंट रोल्स में नजर आएंगे बॉलीवुड हंगामा में छपी रिपोर्ट के मुताबिक मधुर भंडारकर अपनी फिल्म फैशन का सीक्वल बनाने की तैयारी कर रहे हैं अभी वो इसकी स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं यह आज के समय की फैशन इंडस्ट्री और उसमें आए बदलावों पर फोकस करेगी यह फिल्म होगी या वेब सीरीज होगी इस पर भी जल्दी ही फैसला लिया जाएगा।
वाय आरएफ स्पाय यूनिवर्स की फीमेल लेड फिल्म अल्फा की शूटिंग शुरू हो गई है कुछ दिन पहले सेट से बाहर आते हुए आलिया भट्ट की एक फोटो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही थी अब मिडडे में छपी खबर में बताया गया है कि फिलहाल आलिया और बॉबी देओल के बीच खून खराबे वाला वि भस फाइट सीक्वेंस शूट किया जा रहा है इस सीक्वेंस में आलिया और बॉबी कभी हैंड टू हैंड कॉम्बैट फाइट करते नजर आएंग। सेट पर भरपूर सिक्योरिटी का इंतजाम किया गया है।
100 एक्स्ट्रा लोगों को सेट पर तैनात किया गया है ताकि शूट की कोई भी फोटो लीक ना हो इस एक्शन सीक्वेंस को जवान और टॉप गन मेमिक के लिए एक्शन कोरियोग्राफ करने वाले केसी ओनिल डायरेक्ट कर रहे हैं जिओ सिनेमा ने ने अपनी आने वाली सीरीज शेखर होम का टीजर रिलीज कर दिया है टीजर में मेकर्स ने केके मेनन का लुक रिवील किया है इस सीरीज में केके एक डिटेक्टिव के रोल में नजर आएंगे शेखर होम को श्रीजीत मुखर्जी और रोहन सिप्पी ने मिलकर डायरेक्ट किया है अजय देवगन की सिंघम अगेन और कार्तिक आर्यन की भूल भुलैया थ्री का बॉक्स ऑफिस पर क्लैश होने वाला है दोनों ही फिल्में 2024 की दिवाली पर रिलीज करने के लिए शेड्यूल्ड हैं खबरें थी कि सिंघम अगेन को प्रीपोन करके 15 अगस्त को रिलीज किया जा सकता है।
अब रोहित शेट्टी ने फिल्म की रिलीज के बारे में ई टाइम से बात करते हुए कहा हमने अनाउंस किया था कि हम दिवाली पर रिलीज करेंगे और हम तभी अपनी फिल्म रिलीज करेंगे राजपाल यादव की अगली फिल्म हम तुम मकतूब का अनाउंसमेंट पोस्टर जारी किया जा चुका है फिल्म में रुबीना दिलक लिलीपुट मुश्ताक खान भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे यह फिल्म नौ स्पेशल बच्चों की कहानी दिखाएगी फिल्म को पलाश मुछाल डायरेक्ट कर रहे हैं प्रभास और सीता रामम फेम डायरेक्टर हनु राघव पुड़ी फौजी नानाम की फिल्म में साथ काम करने जा रहे हैं तेलुगु 360 में चपी रिपोर्ट के मुताबिक ये फिल्म प्री इंडिपेंडेंस एरा में सेट होगी फौजी सुभाष चंद्र बोस के समय की कहानी कहेगी वो आजाद हिंद फौज के संस्थापक थे और प्रभास फिल्म में आजाद हिंद फौज के सदस्य का किरदार निभाएंगे 22 अगस्त को हैदराबाद में एक इवेंट होगा। जहां फिल्म से जुड़ा अनाउंसमेंट किया जाएगा।
बीते दिनों खबर आई थी कि प्रशांत नील अजीत कुमार के साथ फिल्म करने जा रहे हैं कहा गया कि ये यश की केजीएफ 3 हो सकती है इसको लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह के अपडेट्स भी आए अब होवाले फिल्म्स ने इन खबरों को गलत बताया है उनका कहना है कि अजीत केजीएफ यूनिवर्स का हिस्सा नहीं है सिर्फ स एक बंदा काफी है और भैया जी के बाद मनोज बाजपेई और डायरेक्टर अपूर्व सिंह कारकी एक बार फिर साथ में काम करने जा रहे हैं यह एक कोर्टरूम ड्रामा फिल्म होगी फिल्म का टाइटल अभी अनाउंस नहीं हुआ है फिल्म को ओरेगा स्टूडियोज प्रोड्यूस करेगा निखिल आडवाणी और जीी स्टूडियो ने 25 जुलाई को एक ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी किया बताया कि सेंसर बोर्ड उनकी फिल्म वेदा को पास नहीं कर रहा है जब इस बारे में निखिल आडवाणी से बात की गई तो वह भड़क गए।
बॉलीवड हंगामा को दिए इंटरव्यू में निखिल ने बताया 22 जून को सेंसर बोट के लिए स्क्रीनिंग रखी गई थी फिर 25 जून को मुझे चेयरमैन प्रसून जोशी की तरफ से मेल आया उन्होंने बताया कि फिल्म को रिवाइजिंग कमेटी के पास भेजा जाएगा मगर कमेटी को दोबारा जो फिल्में भेजी जाती हैं व मेकर्स भेजते हैं चेयरमैन अपनी तरफ से इसे कमेटी को कैसे भेज सकते हैं अब 29 जुलाई को फिर से कमेटी के लिए वेदा की स्क्रीनिंग रखी गई है आशा है कि इस बार वह हमें फिल्म में होने वाले बदलाव या कट्स के बारे में बताएंगे जिसके बाद हम कोई एक्शन लेंगे आज सलमान खान की फिल्म किक को 10 साल पूरे हो गए हैं नहीं आज मैं आपको ये फिल्म देखने के लिए रिकमेंड नहीं करने वाली हूं आज इससे जुड़ा एक किस्सा आपको सुनाती हूं मेकर्स ने फिल्म के 10 साल सेलिब्रेट करने के लिए किक अ कैरिजमेटिक जर्नी नाम से एक कॉफी टेबल बुक लॉन्च की है जिसमें फिल्म से जुड़े कई किस्से बताए गए हैं।
प्रोड्यूसर और डायरेक्टर साजन नाडियाडवाला ने बताया कि हिमांशु के किरदार के लिए शूट करते हुए रणदीप हुड्डा ने पहले दिन 27 टेक्स दिए थे उन्होंने आगे कहा कि जब तक मुझे वो टेक नहीं मिला जैसा मैं चाहता था तब तक वो टेक देते रहे और अगर आप केक देखना चाहे तो आप डेफिनेटली देख सकते हैं ।