27 साल की उर्फी जावैद के पास शादी के लिये नहीं है टाइम, कौन है बॉयफ्रेंड ? कहां है आशियाना ?

उर्फी जावेद नीड्स नो इंट्रोडक्शन उर्फी मतलब इंटरटेनमेंट एंटरटेनमेंट और सिर्फ इंटरटेनमेंट अपने अटपटे फैशन और चटपटे बयानों की वजह से उर्फी हमेशा ही सुर्खियां बटोर है लेकिन आज ना तो हम जस बातों को धड़काने वाली उर्फी के फैशन के बारे में बात करेंगे और ना भावनाओं को वाले उनके बयानों का ही जिक्र होगा बल्कि आज तो जिक्र होगा।

उनका जिनके बारे में उर्फी कम ही बातें करती है लेकिन उनके चाह ने और ना चाहने वाले जरूर अक्सर इन सवालों के बारे में जानना चाहते हैं आखिर कौन है उर्फी का बॉयफ्रेंड 27 साल की उर्फी किसके साथ बसाना चाहती हैं अपना घर तो बता दें कि दिल जली उर्फी शादी में नहीं रखती है यकीन फिलहाल उनका फोकस सिर्फ और सिर्फ अपने करियर पर है और लोगों को अपने दुनिया भर से यूनिक फैशन सेंस से चौकाने के लिए।

हालांकि एक वक्त था जब एक्ट्रेस का नाम अनुपमा फेम एक्टर पारस कनाव के साथ भी जुड़ा था दोनों की मुलाकात झलक दिखलाजा की लॉन्च पार्टी पर हुई थी पारस ने उर्फी के नाम का टैटू तक करवा लिया था लेकिन फिर अपने इस रिश्ते को उर्फी ने अपने बचपन की सबसे बड़ी भूल भी बता दिया था इसके बाद उर्फी के लिंक अप की खबरें किसी के साथ कभी सामने नहीं आई हालांकि एक वक्त पर उन्हें मलायका रोड़ा के एक्स बॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर पर क्रश जरूर हुआ था तो अब उर्फी अपनी लव लाइफ को टोटली सीक्रेट रखती है उर्फी जावेद ने एक इंटरव्यू में बताया हुआ है कि वह फिलहाल सिंगल है।

उन्होंने तब कहा था कि अगर वह कभी भी किसी रिले रिलेशनशिप में आई तो सीधा शादी पर ही पता चलेगा कि वह शख्स कौन है अब उर्फी का घर कब बसे यह तो समय के साथ ही पता चलेगा लेकिन अब जब घर का जिक्र छिड़ा ही है तो उनके घर परिवार के बारे में भी बात कर ही लेते हैं 15 अक्टूबर 1997 को नवाबों के शहर में जन्मी लखनऊ एक मिडिल क्लास फैमिली से आती हैं वह पांच भाई बहनों में पली बड़ी है उर्फी की मां का नाम जाकिया सुल्ताना है तो वहीं उनके पिता का नाम इफू जावेद है उर्फी की बहनों में उरूसा अफी और डॉली जावेद हैं तो उर्फी के माता-पिता अब साथ नहीं रहते हैं एक इंटरव्यू में उर्फी ने बताया था कि उनके पिता ने कई सालों तक उन्हें टॉर्चर किया पिता ने उन्हें फिजिकली और मेंटली अब्यूड़ोस अपने पिता का घर छोड़कर मुंबई भाग आई थी उर्फी अपनी मां और बहनों के बेहद क्लोज है परिवार के सदस्यों के साथ वह अक्सर अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती है बात उर्फी की एजुकेशन की करें तो लखनऊ में जन्मी उर्फी ने सिटी मोंटेसरी स्कूल से अपनी स्कूली शक्षा की और फिर एमटी यूनिवर्सिटी से उन्होंने मास कम्युनिकेशन में ग्रेजुएशन किया।

मायानगरी आकर उन्होंने मॉडलिंग शुरू की और 2015 में उर्फी ने पहली बार टीवी सीरियल टेढ़ मेरी फैमिली में काम किया इसके बाद वह बड़े भैया की दुल्हनिया पंच बीट सीजन टू यह रिश्ता क्या कहलाता है और कसौटी जिंदगी की टू में भी नजर आई हालांकि जब उर्फी 2023 में बिग बॉस ओटीटी के पहले सीजन में दिखाई दी थी तो यहीं से उन्हें एक अलग पहचान मिलना भी शुरू हो गया हां वह बात अलग है कि शो में वह पहले हफ्ते में ही बाहर भी हो गई थी इसके बाद उर्फी ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा सिर्फ 27 साल की उम्र में इंटरनेट सेंसेशन का खिताब उनके नाम हो चुका है मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उर्फी की कुल नेटवर्थ करीब 173 करोड़ है व किसी भी सीरियल में काम करने के लिए 0000 की फीस एक एपिसोड के लिए लेती हैं उनकी सालाना कमाई भी लगभग ₹ करोड़ है तो कम उम्र से काम कर रही उर्फी के पास ₹ लाख की जीप कार भी है हां बस उर्फी के पास पास खुद का घर अभी तक नहीं है वोह भी तब जब वह इसके लिए पैसे खर्च करने से भी पीछे नहीं हट रही हैं।

उर्फी ने बीते दिनों ही यह खुलासा किया था कि उन्हें मुंबई में किराए का घर नहीं मिल रहा है मुस्लिम ओनर उन्हें इसलिए घर नहीं देना चाहते क्योंकि वह अजीब कपड़े पहनती हैं और हिंदू फैमिली इसलिए क्योंकि वह एक मुस्लिम है बहरहाल 27 साल की उर्फी के पास अब ना तो काम की कमी है और ना ही नाम की।

Leave a Comment