मार्केट में आया नया छाता सिर्फ कपल ही कर सकते है इस्तमाल।

इस छाते को देखकर जल जाएगी सिंगल लोगों की जान, मार्केट में आया ये कपल छाता, फीचर्स आपको भी कर देंगे परेशान, देखें वीडियोजोड़े के लिए युगल छाता: एक तरफ दुनिया आशावादी बनी हुई है, वहीं दूसरी तरफ कुछ लोग अपने चौंकाने वाले आविष्कारों से इसे कुछ नया दिखाते रहते हैं। इस बार भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा है. क्लिप में एक शख्स दो छाते दिखाते हुए नजर आ रहा है। कुछ लोग छाता बनाने वाले शख्स की क्रिएटिविटी से प्रभावित हैं तो कुछ लोग इसका लुत्फ भी उठा रहे हैं.

रील में दिख रहे एक शख्स को ‘युगल छाता’ की खूबियों का बखान करते हुए देखा जा सकता है. उनका कहना है कि यह छाता कपल्स को ध्यान में रखकर बनाया गया है। शख्स के मुताबिक, इसका इस्तेमाल शादीशुदा जोड़े और लव बर्ड्स भी कर सकते हैं। वह छाता खोलकर भी दिखाता है. इसके लिए वह छाते में मौजूद बटन दबाता है जिसमें से दो छाते निकलते हैं, एक काला और एक गुलाबी।

पार्टनर के साथ घूमने के लिए यह छाता परफेक्ट हो सकता है। लेकिन जिस तरह से कपल्स पर फोकस करके इसे बेचने की रणनीति बनाई गई है। लोगों को यह कुछ खास पसंद नहीं आ रहा है और वे कमेंट सेक्शन में छाता बनाने वाली कंपनी की आलोचना भी कर रहे हैं. इस रील को इंस्टाग्राम पर @master_ashishh नाम के यूजर ने शेयर किया है. इंस्टाग्राम यूजर्स भी इस शख्स की रील का मजाक उड़ा रहे हैं और उसकी क्रिएटिविटी की तारीफ कर रहे हैं।

Leave a Comment