बॉलीवुड में फ्लॉप करियर रहने के बाद अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना को एक नया शौक चड्ढा है 48 साल की उम्र में ट्विंकल खन्ना ने कॉलेज में दाखिला ले लिया है और अब वह अपने से आदि उम्र के बच्चों के साथ पढ़ाई कर रही हैं।
जी हां अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना पिछले नो महीने से लंदन में र रही हैं वो यहां से मास्टर्स की डिग्री ले रही हैं उन्होंने गोल्ड स्मृति यूनिवर्सिटी में दाखिला लिया है वो यहां फिक्शन राइटिंग की पढ़ाई कर रही हैं ट्विंकल ने अपने कॉलेज लाइफ की एक झलक शेर की है और साथ ही एक नोट भी शेर किया है जिसमें उन्होंने बताया है की वो 48 साल की उम्र में कैसे पढ़ाई कर रही हैं उन्होंने पूछा है की क्या बुध होना किसी की उपलब्धि का घटना है जिसे कोई इंसान उम्र के करण हासिल नहीं कर सकता।
शॉट वीडियो में ट्विंकल को अपने कॉलेज जाते हुए अपने दोस्तों के साथ कॉफी पीते हुए और अपने कॉलेज का आई कार्ड दिखाई हुए देखा जा सकता है वो अपने कॉलेज की बिल्डिंग के सामने पोज देते हुए भी नजर ए रही हैं जिसमें दीवार पर लिखा है गोल्ड इसमें इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेर करते हुए ट्विंकल खन्ना ने लिखा है इस ग्रह पर अपने 50 वे साल के अंत में यूनिवर्सिटी में वापस जान जैसा क्या है ठीक है मुझे यहां क्लास करते हुए अब नो महीने हो गए हैं मेरी पवित्रता पर सवाल उठाया गया क्योंकि मैं अपनी मास्टर डिग्री को पूरा करने आखरी चरण में हूं कौन जानता था की मैं खुद को सबमिशन ग्रेट और कॉफी के 1000 मत के जारी ऐसे भी देखूंगी।
कभी-कभी मुझे लगता है की मुझे लिखित रूप में एक के बजे अजीब ऑप्शन में मास्टर के लिए आवेदन करना चाहिए था ट्विंकल के पास उनके पति अक्षय कुमार भी कभी-कभी लंदन जाते हैं बताया जाता है की ट्विंकल के साथ उनके दोनों बच्चे आरंभ और नेत्र भी साथ र रहे हैं टिंकल एक मशहूर राइटर है इंडिया में अक्सर उनके आर्टिकल पर बावल मैच जाता है खासकर वो सरकार के आलोचना करने के लिए जानी जाति हैं फिलहाल इस उम्र में ट्विंकल को कॉलेज जाता देख लोग हैरान है।
ट्विंकल का बॉलीवुड में फ्लॉप करिए रहा है उन्होंने करीब 13 फिल्मों में कम किया जिसमें से एक दो ही हिट हुई उसके बाद ट्विंकल ने बॉलीवुड कल बता का दिया अब वो एक इंटीरियर डिजाइनर के साथ एक लेखक भी हैं।